Aaj Ka Mausam : कोई राज्य बारिश के लिए तरसा तो कहीं पर भारी वर्षा

Today Weather Update : पूरे देश में मानसून पहुंचने के बाद भी बारिश के मौसम का संतुलन बिगड़ा हुआ है। बारिश की कमी के कारण कहीं लोग उमस भरी गर्मी से (Delhi Weather Forecast) परेशान हैं तो कहीं ज्यादा बारिश से बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : कोई राज्य बारिश के लिए तरसा तो कहीं पर भारी वर्षा

Hindi News Club (ब्यूरो) : दिल्ली में रुक रुककर हो रही बारिश लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। कम बारिश होने के कारण उमस भरी गर्मी पर इसका कोई असर (Delhi-NCR Weather Forecast) नहीं पड़ रहा है। इस बार जुलाई माह में कम बारिश ही देखने को मिली।

हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार (Delhi weather today) आज और कल भी दिल्ली में बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है। आइये विस्तार से जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।


हरियाणा में भी बारिश के आसार


मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब मानसून की ट्रफ रेखा दक्षिणी भारत से सामान्य स्थिति की ओर बढ़ चुकी है। इसके कारण हरियाणा में मानसूनी हवाएं (Haryana Weather) तेज होने लगी हैं, जिससे बारिश की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से मंलवार 30 जुलाई तक हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। 


दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसे बदरा


बता दें कि शनिवार को दिल्ली में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। इसी प्रकार नोएडा में भी शनिवार को हल्की बारिश हुई, वहीं गुरुग्राम में रिमझिम बारिश हुई थी। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज भी दिल्ली एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश के आसार हैं। 


यूपी में आज भी बारिश के आसार


मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को भी में कहीं छिपटपुट बारिश होगी तो कहीं लोग बारिश का (UP Weather) इंतजार करते रहेंगे। कम बारिश की वजह से तापमान में वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक छिटपुट बारिश हो सकती है। हालांकि 30 जुलाई के बाद मौसम में बदलाव होने से यूपी और दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।


पहाड़ी राज्यों में हाई अलर्ट जारी


दूसरी ओर भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्यों में हो रहे भूस्खलन ने लोगों को परेशान कर दिया है। बारिश के कारण उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) और हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश ज्यादा होने के कारण भागीरथी का पानी चढ़कर भागीरथ शिला तक पहुंच गया है।


हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी


बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यहां पर दो अगस्त तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। तेज हवा और बारिश के कारण बागानों और फसलों के साथ-साथ कच्चे मकानों को भारी नुकसान हो सकता है। 


इन राज्यों में बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ीं


मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान (Rajasthan Weather) में बाढ़ और बारिश से बुरे हाल हैं। बीते शनिवार को बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, अलवर और धौलपुर के अलाव अन्य  कई जगह मूसलधार बारिश हुई।

मौसम विभाग के (Heavy rain in many states) अनुसार राज्य में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसी तरह असम, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ही दो दिन से लगातार बारिश हो रही है।


बिहार में बारिश के आसार नहीं, किसान परेशान


बिहार में मौसम का आंख मिचौली का खेल चल रहा है। पटना से लेकर वैशाली तक और मुजफ्फरपुर से लेकर छपरा सिवान (Bihar Weather) तक बादल तो छाये हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है।

इस कारण खेतों में खड़ी फसल भी सूखने की कगार पर है। कई जिलों में तो धान की रोपाई तक प्रभावित हो चुकी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एक सप्ताह तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

aaj ka mausam आज का मौसम delhi weather forecast Mumbai Rain Alert mumbai weather Forecast