Aaj Ka Mausam : आज दिल्ली व अन्य कई राज्यों में होगी भारी बारिश

Today Weather Update : सावन के शुरू होते ही दिल्ली में (Delhi Weather Forecast) लगातार बारिश का सिलसिला भी जारी हो गया है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : आज दिल्ली व अन्य कई राज्यों में होगी भारी बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो) :  सावन का महीना दिल्ली वालों के लिए राहत भरी सौगात लेकर आया है। माह के शुरुआती दिन से ही (Weather Update) दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Forecast) में लगातार बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली के लोगों ने बारिश होने के बाद राहत की सांस ली है। मौसम विभाग की ओर से आज भी दिल्ली (Delhi weather today) के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइये मौसम के ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं।


देश में हर जगह बारिश का सिलसिला शुरू


पिछले दो तीन दिनों से मानसून दिल्ली-NCR पर पूरा मेहरबान हो गया है। दिल्ली में सोमवार व मंगलवार को जहां भारी बरसात देखी गई, वहीं आज सुबह से भी दिल्ली-NCR में (Delhi-NCR Weather)मूसलाधार बारिश हो रही है। मानसून सक्रिय होने के कारण देश में तकरीबन सभी जगह एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश की वजह से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल पाई है।


कई राज्यों में बाढ़ का खतरा


मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव कुछ राज्यों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain in many states) के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज दिल्ली-यूपी समेत 10 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। 

 

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को हरियाणा (Haryana Weather),  राजस्थान (Rajasthan Weather), गुजरात (gujarat weather), उत्तराखंड (Uttarakhand Weather), उत्तर प्रदेश (UP Weather), गोवा, मध्य प्रदेश,  पंजाब (punjab weather), मध्य महाराष्ट्र व ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

यूपी में भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश (Heavy rain in many districts) हो सकती है। वहीं आगामी तीन-चार दिनों तक कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी (tapman me kami) देखने को मिल सकती है।


हिमाचल प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बरसात होने की चेतावनी (heavy rain warning) जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई तक मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है।

aaj ka mausam delhi ka mausam aaj our kal ka mausam आज का मौसम Delhi NCR Weather delhi weather forecast delhi weather 24 july 2024