Aaj Ka Mausam : आज इन राज्यों में जमकर होगी बरसात, IMD का अलर्ट जारी

Today Weather 21 July 2024 : पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली के लोगों को आज बारिश से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : आज इन राज्यों में जमकर होगी बरसात, IMD का अलर्ट जारी

Hindi News Club (ब्यूरो) :  पूरे देश में मानसून सक्रिय हो चुका है। मानसूनी बारिश कहीं पर तो तबाही मचाने का काम कर रही है और कहीं पर लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली में (Delhi-NCR Weather) भारी बारिश हो सकती है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। आइये जानते हैं कि पूरे देश में मौसम का हाल कैसा रहेगा।


इन राज्यों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त


बता दें कि बीते दिन  महाराष्ट्र (Maharastra Weather) में भारी बारिश के कारण NDRF को तैनात किया गया है, वहीं नागपुर के एक कॉलेज में बारिश का पानी भर जाने की वजह से कई विद्यार्थियों को रेस्क्यू किया गया।

इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में भी लैंड स्लाइड के साथ-साथ फ्लैश फ्लड की आशंका बनी हुई है।

 IMD ने आज भी दिल्ली-NCR के साथ 10 अन्य राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। उधर गुजरात, असम, बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है।


 दिल्ली में 25 जुलाई तक बारिश के आसार


IMD के अनुसार दिल्ली-NCR (Delhi Weather 21 July 2024)में आज तेज बारिश (Tej barish) हो सकती है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और घने काले बादल छाये रह सकते हैं। आज अधिकतम तापमान (maximum temperature) 38 डिग्री तक और न्यूनतम  (minimum temperature) 28 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने आज से 25 जुलाई तक दिल्ली में अच्छी बारिश (light rain) होने को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। 


इन राज्यों में बारिश की संभावना


मौसम विभाग (IMD)  के पूर्वानुमान के अनुसार आज देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। इनमें उत्तराखंड, असम (Assam Weather), मेघालय (Meghalaya Weathe), गुजरात (Gujarat Weather), महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ (MP Weather), गोवा (Goa Weather), कर्नाटक (Karnataka Weather) में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

 इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब (Punjab Weather), हरियाणा (Haryana Weather), चंडीगढ़ (Chandigarh Weather), दिल्ली, राजस्थान (Rajasthan Weather), ओडिशा (Orissa Weather), आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल (Kerala Weather), तेलंगाना, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड (Nagaland Weather), त्रिपुरा (Tripura Weather ), मिजोरम, मणिपुर, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (UP Weather ) में बारिश के साथ तूफान भी आ सकता है।


कल इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, (UP Weather) हरियाणा, पंजाब (Punjab Weather), राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में भी तेज बारिश (heavy rain) की चेतावनी दी गई है।

वहीं असम, मेघालय, नगालैंड (Nagaland Weather), मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान के कई इलाकों में आंधी तूफान (Thunderstorm) के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।

aaj ka mausam weather update Mausam Update 21 July ka Mausam आज का मौसम