Aaj Ka Mausam : आज इन राज्यों में होगी झमाझम बरसात, जानिये ताजा अपडेट

Today Weather Update : मौसम विभाग ने आज (Delhi Weather Forecast) वीरवार को पूर्वानुमान जारी कर बताया कि आज दिल्ली (Delhi weather today) एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार (Bihar Weather) में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : आज इन राज्यों में होगी झमाझम बरसात, जानिये ताजा अपडेट

Hindi News Club (ब्यूरो) : दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन चार दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज वीरवार को पूर्वानुमान जारी कर बताया कि दिल्ली में (Delhi-NCR Weather Forecast)  एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में (Weather Update) आज बारिश की संभावना जताई है और बिहार में भी आज हल्की बारिश हो सकती है। आइये विस्तार से जानते हैं कि आज कहां-कहां बारिश हो सकती है।


अगले सप्ताह तक चलेगा बारिश का दौर


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली एनसीआर में और ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। बारिश का सिलसिला (Delhi-NCR Weather)अगले सप्ताह के मध्य तक जारी रह सकता है। आज वीरवार को सुबह से दिल्ली एनसीआर में कई जगह बारिश हो रही है।

 वहीं, बुधवार को दिल्ली के वेधशाला सफदरजंग में 27 मिमी और पालम हवाई अड्डे पर 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में सुबह 8:30 बजे तक 28.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।


29 तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के (Heavy rain in many states) राज्यों में 27 से 29 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है। सुबह के समय और रात को मौसम खुशनुमा बना रह सकता है। 


महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश की आशंका


पिछले कई दिनों से देश के पश्चिमी तट पर भारी बारिश का कहर जारी है। गुजरात (gujarat weather) में कई जगह भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज वीरवार को मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) और गुजरात में विभिन्न जगह बहुत भारी बारिश हो सकती है।


इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश, ओडिशा, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में भी आज भारी बारिश हो सकती है।

वहीं पंजाब (punjab weather), हरियाणा-चंडीगढ़ (Haryana Weather), उत्तर प्रदेश (UP Weather) , राजस्थान (Rajasthan Weather), विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी आज भारी बारिश हो सकती है।

aaj ka mausam आज का मौसम Delhi NCR Weather weather today delhi weather forecast