/hindi-news-club/media/media_files/DWEHusbWO61dfDqiYbqi.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार बारिश होने के बावजूद भी दिल्ली-NCR के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। पूरे देश में झमाझम (Mausam Update 30 July 2024) बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है।
इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत दिल्ली-NCR (Delhi weather today) में जहां तीन दिन तक बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। आइये विस्तार से जानते हैं कि आज सभी राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।
इन राज्यों में नदियां उफान पर
कुछ राज्यों में जहां लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश (UP Weather 30 July 2024), मध्य प्रदेश (MP Weather) और उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में नदियां उफान पर बह रही हैं। मौसम विभाग की ओर से आज और कल भी पूरे देश में 20 से ज्यादा राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-NCR (Delhi-NCR Weather) में आज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से अगले 3 दिनों तक बारिश होने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया हुआ है।
बीते दिन राजधानी में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। आज शाम तक मौसम करवट बदल सकता है। रात में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 4 अगस्त के बीच भी दिल्ली में बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में भी आज व कल भारी (Himachal Pradesh Weather) बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर आदि शामिल है, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच हिमाचल का मौसम काफी खराब रह सकता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। टूरिस्टों से भी अभी हिमाचल न आने की अपील की गई है।
इन राज्यों में भी आज होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग ने आज जहां दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है, वहीं गुजरात (gujarat weather), उत्तराखंड, कर्नाटक (karnataka weather), मणिपुर (Manipur Weather), त्रिपुरा (Tripura Weather), नगालैंड (Nagaland Weather), मिजोरम (Mizoram Weather) में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
इसके अलावा गोवा, महाराष्ट्र (Maharashtra Weather), मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब (punjab weather), हरियाणा (Haryana Weather), चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान (Rajasthan Weather), केरल, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड में भी मौसम खराब रहेगा। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
कल इन राज्यों में होगी भारी बरसात
इसी बीच मौसम विभाग ने कल के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कल 31 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल में भी गरज चमक के साथ बादल गरज सकते हैं।