Aaj Ka Mausam : आज दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Today Weather Forecast : पिछले कुछ दिनों से तकरीबन पूरे देश में मानसून सक्रिय हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज के (mausam ki khabar) मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार दिल्ली व यूपी के अलावा अन्य कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : आज दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार अगस्त का महीना शुरू होते ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया था। मानसून के सक्रिय होते ही कहीं लोगों को बारिश होने के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो कहीं भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ा। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi weather update) में उतनी बारिश नहीं हुई, जितनी होनी चाहिए थी। वैसे तो बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR के किसी न किसी हिस्से में बारिश होती रहती है। आइये विस्तार से जानते हैं कि आज दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।


आज दिल्ली में बारिश के आसार


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। दिल्ली में (Delhi weather Today) बादल छाए रहेंगे और मौसम खुशनुमा रहेगा। बीते  बुधवार को दिल्ली में बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया था लेकिन वीरवार और शुक्रवार बारिश देखने को नहीं मिली। जिस वजह से उमस भरी गर्मी  में इजाफा हो गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।

 

आज यूपी के इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल


वहीं उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान (IMD)  के अनुसार आज शनिवार को पूर्वी यूपी (UP weather update) के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, चित्रकूट, प्रयागराज, बाराबंकी, प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, हाथरस, (UP Weather Forecast) कासंगज समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।


राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी


यूपी में जहां बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं राजस्थान के सभी जिलों में भारी बारिश हो रही हैं। भारी बारिश के कारण राजस्थान (Rajasthan Weather) में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है और बारिश का ये सिलसिला आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, बालोतरा और केकड़ी के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करके प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उदयपुर व कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो आज शाम से शुरू होगा। 


उत्तराखंड और बिहार में भारी बारिश की चेतावनी


उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की ओर से आज (Uttarakhand Weather) उत्तरकाशी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह बिहार में (Bihar Weather) भी मानसून पूरा मेहरबान है। मौसम विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश को लेकर  रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बेगूसराय, गया, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर, नवादा, नालंदा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

aaj ka mausam आज का मौसम Delhi NCR Weather UP ka mausam UP Monsoon Update delhi weather forecast up News rajasthan today mausam update