Aaj Ka Mausam : आज दिल्ली में हल्की तो यूपी में होगी भारी बारिश

Today Weather Forecast : मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली-NCR में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी सी राहत मिल सकती है। इसके साथ ही अन्य कई राज्यों में भी आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : आज दिल्ली में हल्की तो यूपी में होगी भारी बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार पूरे देश में मानसूनी बारिश का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। कहीं पर लोग बारिश (Haryana punjab ka mausam) के लिए तरस रहे हैं तो कहीं पर भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

तेज बारिश (heavy rain forecast) की वजह से जहां नदिया, नाले उफान पर हैं, वहीं पहाड़ी एरिया में भूस्खलन के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार आज दिल्ली-NCR (Delhi NCR weather) में हल्की तो यूपी के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आइये विस्तार से जानते हैं मौसम का हाल।


दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश (chance of rain) हो सकती है। इसके लिए येलो (yellow alert) अलर्ट भी जारी किया है। यानी अगले दो दिनों (possibility of strong winds) तक राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।

 दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं दिल्ली के आसपास नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे।


 हिमाचल के इन जिलों में होगी बारिश


मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की (weather forecast) जानकारी के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर, मंडी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की ओर से 9 और 10 अगस्त को प्रदेश में अलग-अलग जगह आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 


यूपी में भारी बारिश का अलर्ट


अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी बारिश जमकर कहर बरपा रही है। मंगलवार को पूर्वी यूपी (UP Rain Alert) के कई जिलों में जमकर बरसात हुई। आज भी मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी यूपी के (UP weather update) कई जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज (up monsoon rain 7 August 2024)आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बागपत, शामली, अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।


राजस्थान में भी तबाही मचा रही बारिश


उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी पिछले 3 दिनों से बारिश ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश (Rajasthan Weather news) के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई। वहीं नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। टोंक के टोरडी सागर बांध पर चादर चल रही है। बहाव क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज की बस बह गई।

 
आज इन राज्यों में बारिश की संभावना


मौसम विभाग के (IMD) पूर्वानुमान के अनुसार आज 10 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट (monsoon rain) जारी किया गया है। इनमें पंजाब, हरियाणा (Haryana weather), दिल्ली, राजस्थान, बिहार (Bihar Rain Alert), यूपी, एमपी, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं। वहीं आईएमडी ने छत्तीसगढ़, एमपी, बिहार और झारखंड में तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।

aaj ka mausam आज का मौसम Delhi NCR Weather UP Weather UP Weather Update UP weather news delhi weather forecast Today Weather Forecast heavy rain forecast Rajasthan Weather Bihar Rain Alert