Hindi News Club (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मानसूनी (Bihar Weather Forecast) बारिश का दौर चल रहा है। बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं और लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है।
मौसम विभाग (weather update) ने आने वाले मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। सूबे में इस सप्ताह जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के बीच पटना से लेकर किशनगंज और औरंगाबाद से लेकर बांका तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बिहार के सभी जिलों में अगले 48 घंटे के भीतर झमाझम पानी गिरने की आशंका है।
24 घंटों बाद यहां होगी बारिश -
मौसम विभाग (aaj ka mausam) ताजा अपडेट के मुताबिक आगमी 24 घंटों में नवादा और जमुई जिले में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पटना के कई जिलों और दक्षिण एवं पूर्वी बिहार (bihar mausam) के इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। राज्य मौसम केंद्र ने बुधवार दोपहर को तात्कालिक अलर्ट जारी करते हुए वैशाली, पटना, सीवान, बक्सर, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नालंदा और बेगूसराय जिले में ठनका और तेज बारिश की आशंका जताई गई।
भारी से भारी बारिश का अलर्ट -
पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है। प्रदेश में कई दिनों से आसमान में काले बादलों की आवा जाही जारी है। इसी बीच मौसम विभाग का अपडेट सामने आया है। गुरुवार 8 अगस्त को बांका और किशनगंज जिले में बादल पानी बरसा सकते हैं। इसके बाद शुक्रवार 9 अगस्त को औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन अररिया, किशनगंज, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा और लखीसराय जिले में भारी बारिश की आशंका है। इसी तरह शनिवार 10 अगस्त को पटना, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय और भोजपुर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।