New Update
/hindi-news-club/media/media_files/19tzRovMRBp027DEn6BU.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो)। देशभर के कई राज्यों में मानसून (monsoon Update) की रफ्तार धीरे धीरे कमजोर पड़ रही है। यूपी और बिहार (Bihar Ka Mausam) में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। लेकिन अब जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल, हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि बिहार (Bihar weather) के 11 जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालीन पूर्वानुमान (IMD) जारी करते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान (IMD Rain Alert) के अनुसार, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद(Aurangabad Mausam), नालंदा, मधुबनी, सीतामढ़ी, खगड़िया, गया, जमुई, मुंगेर, सहरसा और मधेपुरा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान गरज और चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र अब देश के मध्य में आ चुका है। यह बंगाल की खाड़ी से उठ रही नम हवा को तेजी से खींच रहा है। केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार मंगलवार तक इसका असर लखनऊ (Lucknow Weather today) समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में होगा। नतीजतन मध्यम से भारी बारिश तक हो सकती है। तेज हवा चलेगी और बिजली गिरने की भी संभावना है। सोमवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए आईएमडी (IMD Weather Update) ने येलो अलर्ट जारी किया है और बारिश के दौरान लोगों को सावधान रहने की अपील की है। विभाग ने इस दौरान खुले स्थान पर न रहने की सलाह दी है। साथ ही ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने को कहा गया है। आईएमडी (IMD) ने मौसम के सामान्य होने तक सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है। किसान को भी खेतों में जाने से पहले मौसम ठीक होने का इंतजार करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Mausam), लखीसराय, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई थी।