New Update
/hindi-news-club/media/media_files/x6F0skXj4adWgmee0YnY.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इस बार खूब बारिश हुई है। वहीं, कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां अच्छी बारिश नहीं हुई है। दरअसल, प्रदेश में दूसरी बार मानसून एक्टिव होने के बाद भी बिहार में बहुत कम बारिश हुई है। पिछले 15 दिनों में प्रदेश के जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस बीच खबर है कि मानसून बिहार (bihar monsoon update) में एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बिहार (Bihar ka Mausam) में अगले 5 से 6 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। मानसून की बेरुखी ने किसानों के साथ मौसम वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है।
हालांकि, आज शुक्रवार को बिहार के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जिससे प्रदेश वासियों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
पटना मौसम विभाग (Patna weather update) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से एक्टिव होने वाला मौसमी स्थिति की दिशा बदल गई है। इस वजह से बिहार (Bihar Mausam) में बारिश की कमी हो गई। पटना मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए जानकारी दी है। कि अभी जो मौसम की परिस्थिति बन रही है उसमें पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से मध्य और निकटवर्ती उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है। संभावना जताई जा रही है कि यह पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
मानसून (Monsoon) रेखा अब सौराष्ट्र, शिवपुरी और अंबिकापुर के गहरे दबाव के केंद्र से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अगले 5 से 6 दिनों तक मानसून कमजोर रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पटना मौसम विभाग (Patna Mausam Report) की रिपोर्ट के अनुसार कहीं कहीं हल्की बारश हो सकती है तो कहीं धूप भी देखने को मिलेगा। हल्की बारिश के बाद तेज धूप निकलने से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। पूर्णिया समेत कई जिलों में उमस, गर्मी और बारिश की गतिविधियां स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही हैं। इससे बच्चों में स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ ज्यादा दिख रही है।