Bihar weather : बिहार में होगी आफत की बारिश, IMD ने दी चेतावनी

Today Mausam Update - उत्तर प्रदेश का मौसम पिछले कई दिनों से बदला हुआ है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिली है। अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
बिहार में होगी आफत की बारिश,

Hindi News Club (ब्यूरो)। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार (bihar ka mausam) में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। सोमवार को प्रदेश में कई जगहों पर हल्की व भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (weather update) के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में प्रदेश के इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 
पटना (Patna weather) सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है। और साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बरसात होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर व रोहतास में मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी दी है। वैसे बारिश के चलते अगले पांच दिन तापमान (temperature update) में गिरावट आ सकती है। 

यहां होगी बारिश - 


मौसम विभाग (weather update) का अनुमान है कि बुधवार को सिवान में भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं गोपालगंज, भोजपुर, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur weather), जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, पटना, अरवल, गया, नालंदा, अररिया, किशनगंज, सहरसा, रोहतास और सारण के कुछ हिस्सों में हल्की और जोरदार बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है और लोगों से बारिश के दौरान सावधान रहने को कहा है।

बिहार के इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट - 

 

मौसम विज्ञान केंद्र बिहार (bihar ka mausam) के कई जिलों के लिए वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है और बारिश के दौरान लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही साथ आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को एक तरफ जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, तो दूसरी तरफ राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ने से संभावित बाढ़ को लेकर लोगों को डर भी सता रहा है।

बारिश ने मचाई तबाही - 


बीते दिनों भारी वर्षा होने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पानी भरने की नौबत आ गई है। सड़कों जलमग्न हो गई है जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। सोमवार से जारी बारिश का सिलसिला बुधवार तक जारी रहेगा। ऐसे में इस संकट का समाधान तत्काल नजर नहीं आ रहा है। मौसम के हाल को देखते हुए लोगों से यह अपील की गई है कि मौसम ख़राब होने पर घरों में रहें, बहुत ही ज़रूरी काम नहीं हो तो बाहर नहीं निकलें। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीच नहीं जाएं। मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। 

aaj ka mausam delhi ka mausam aaj our kal ka mausam Up mausam Update bihar ka mausam Bihar Rain Alert Bihar weather Bihar today weather