Bihar Weather : बिहार में लगातार दो दिन होगी जमकर बारिश

Weather Update - बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कल से लेकर 31 सितंबर तक बिहार के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए 10 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bihar Weather : बिहार में लगातार दो दिन होगी जमकर बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो)। बिहार में पिछले सप्ताह मानसून (Mausam Update) कमजोर रहा था। अब फिर मानसून की सक्रियता से कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। कल से लगातार 5 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश में अगस्त माह में कई दिन लगातार बारिश हुई है, लेकिन माह के बीच में कुछ दिन लोगों को उमस भरी गर्मी (Bihar Weather News) का सामना भी करना पड़ा। अब 30 और 31 सितंबर को फिर भारी बारिश होने की संभावना है।

 

कई दिनों तक एक्टिव रहेगा मानसून -

 

बिहार में कल कई जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश हुई है जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी (Bihar Weather Tomorrow) से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में मानसून (monsoon Update) फिर सक्रिय होने लगा है। इस कारण राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा।

 इस दौरान बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। राजधानी पटना (Patna Weather) में अगले 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, 1 सितंबर से भारी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से समस्तीपुर, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, गया और नालंदा सहित 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है। अगले दस दिन बाद यहां मौसम में परिवर्तन होने की आंशका है। 15 सितंबर के बाद मानसून लौट सकता है।


मानसून कि सक्रियता के चलते तापमान में गिरावट -

 

शुक्रवार को पटना (Patna ka mausam) समेत 18 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, पटना का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा। को पटना (Weather Weather Update ) और आसपास इलाकों में मौसम सुहाना बना रहा। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है पर कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। आने वाले 24 घंटों में लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

 

पटना में 24 घंटों बाद होगी बारिश - 

 

पटना (Patna Weather News)समेत पूरे बिहार (Bihar weather news)में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से 1 से 3 सितंबर तक पटना समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई व रोहतास जिले में भारी वर्षा (Bihar ka Mausam)की चेतावनी है।

 वीरवार सुबह राजधानी पटना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। वहीं बगहा, भोजपुर और छपरा में भी बारिश अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिम चंपारण, अररिया और किशनगंज जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।

aaj ka mausam weather update UP ka mausam Tomorrow Weather Update Bihar weather