Bihar Weather : बिहार के 5 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कल भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। हालांकि बारिश की तीव्रता में कमी आई है। हाल ही में मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bihar Weather : बिहार के 5 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ होगी बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है। बिहार (Bihar Weather) की राजधानी पटना समेत प्रदेश में बीते दो दिनों से मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इनके प्रभाव से पटना सहित अधिसंख्य जिलों में वर्षा होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। शनिवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

बिहार के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश - 


मौसम विभाग (weather update) ने प्रदेश के पांच जिलों कैमूर, रोहतास, पूर्वी व पश्चिम चंपारण व गोपालगंज में तेज तूफान, गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। पांच दिनों के दौरान तापमान (aaj ka tempreature) में परिवर्तन की संभावना नहीं है। IMD ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि फसल को नुकसान पहुंचने के आसार हैं।

चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (patna forecast today) के अनुसार चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पश्विम बंगाल के उत्तरी भागों व पूर्वोत्तर झारखंड के आसपास बना हुआ है। डेहरी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ रेखा गुजर रही है।

इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले तीन दिन झमाझम बारिश होगी। शुक्रवार को पटना (patna ka mausam)सहित अधिसंख्य भागों में वर्षा दर्ज की गई। शुक्रवार को पटना में 13.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि बीते 24 घंटों के दौरान गया जिले के नीमचक बथानी में सर्वाधिक वर्षा 105.4 मिमी दर्ज की गई।


प्रदेश में हो रही वर्षा के कारण दरभंगा व समस्तीपुर को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान में दो डिग्री गिरावट के साथ 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी सीतामढ़ी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

यहां हुई भारी बारिश - 


गया के खीजरसराय में 104.6 मिमी, भागलपुर के खेलगांव में 85.4 मिमी, गया के बेलागंज में 84.8 मिमी, अरवल के कलेर में 81.2 मिमी, रोहतास के बिक्रमगंज में 80.0मिमी, मुंगेर के संग्रामपुर में 72.2 मिमी, कटिहार के अमदाबाद में 71.4 मिमी, पटना के मसौढ़ी में 69.6 मिमी, कटिहार के मनहारी में 68.4 मिमी, बांका के अमरपुर में 62.4 मिमी, समस्तीपुर के हसनपुरा में 58.4 मिमी, जमुई में 55.0 मिमी, सिवान के हुसैनगंज में 48.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

weather update Mausam Update UP Weather Update UP ka mausam latest mausam update