Crop loan waiver : कर्जा माफ कर सरकार ने कर दी किसानों की मौज

Karaj Mafi : अपने वादे के मुताबिक सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ करने की दिशा में खास कदम उठाया है। सरकार की ओर से यह चुनावी वादा किया गया था कि सरकार आने पर दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे।

author-image
Hindi News Club
New Update
Crop loan waiver : कर्जा माफ कर सरकार ने कर दी किसानों की मौज

Hindi News Club (ब्यूरो) : दो चरणों में सरकार किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया को पूरी कर चुकी है। इसका फायदा लाखों किसानों को मिल चुका है। अब तीसरे चरण में भी सरकार ने किसानों को ऋण माफी की सौगात देकर किसानों की मौज (Farmers news)कर दी है। बता दें कि तेलंगाना सरकार (Telangana government decision)ने चुनावों से पहले किसानों से दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ (Kisano ke karja mafi ki khabar)करने का वादा किया था। उसी मुताबिक सरकार किसानों की भलाई में यह कार्य कर रही है।

 

यह है ऋण माफी का अंतिम चरण


तेलंगाना सरकार (Telangana government)ने तीन चरणों में किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया को तय किया था। अब तीसरे यानी अंतिम चरण के तहत ऐसा किया गया है। बता दें कि तेलंगाना सरकार ने कल यानी गुरुवार को प्रदेश में फसल ऋण माफी का तीसरा चरण शुरू किया है। इस पर 5,644.24 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे 4.46 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। कांग्रेस सरकार (Congress ki government)ने किसानों से चुनावों से पहले अपने वादे को पूरा करते हुए यह कदम उठाया है। सरकार ने पहले चरण में एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए थे। जिसमें 6,098.93 करोड़ रुपये खर्च किए गए और प्रदेश के 11,50,193 किसानों को लाभ मिला। कर्ज माफी की यह प्रक्रिया आठ जुलाई से  शुरू की गई थी। 

 

यह कहा सीएम रेड्‌डी ने


दूसरे चरण में 6,190.01 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे 6,40,823 किसानों को मदद मिली। प्रदेश के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने एक जनसभा में कहा कि फसल ऋण माफी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2022 में किए गए वादे के अनुसार लागू की जा रही है। यहां पर यह बात भी दिलचस्प है कि रेड्डी ने याद दिलाया कि हरीश राव ने चुनौती दी थी कि अगर कांग्रेस सरकार फसल ऋण माफी (Crop loan waiver in Telangana)को लागू करती है तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। अब वे इस्तीफा दे दें। सीएम रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक टी हरीश राव के संबंध में यह बात कही। सीएम ने कहा कि हमने तो दो लाख रुपये की फसल ऋण माफी का अपना वादा पूरा कर दिया, अब राव को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 

 

अगस्त तक कर्ज माफ करने की कही थी बात


यहां पर गौर करने की बात है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Telangana) रेवंत रेड्डी ने राज्य में विधान सभा चुनाव होने से पहले ही घोषणा की थी कि किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को 15 अगस्त तक माफ कर दिया जाएगा। इस वादे को कांग्रेस द्वारा पूरा करने से किसानों की मौज हो गई है। किसान प्रदेश सरकार के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं। सीएम रेड्डी ने यह भी कहा कि कर्ज माफी के दौरान राज्य के मंत्री और विधायकों के साथ तमाम जन प्रतिनिध अलग-अलग इलाकों में किसानों को एकत्रित करें और उनके साथ कर्ज माफी की इस खुशी में भागीदार बनें। 

farmers news schemes for farmers Crop loan waiver Chief Minister of Telangana Crop loan waiver in Telangana तेलंगाना में किसानों का ऋण माफ