Delhi Mausam : दिल्ली में बारिश की तबाही, जानें 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

Today weather Update : उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दरअसल, एक बार फिर से मानसून एक्टिव हुआ है। जिसके चलते काफी जगहों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम -

author-image
Hindi News Club
New Update
Delhi Mausam : दिल्ली में बारिश की तबाही, जानें 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

Hindi News Club (ब्यूरो)। देश भर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। पिछले कई दिनों से काफी जगहों पर हल्की व भारी बारिश देखने को मिल रही है। शुक्रवार से ही राजधानी में बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर (delhi Mausam update) के कई हिस्सों में आज रविवार के दिन आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई है। जिससे उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली है। वहीं, नोएडा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। दिल्ली (delhi ka mausam) के कुछ हिस्सों में अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है। 


जिसके कारण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दक्षिण, मध्य और रोहिणी क्षेत्रों से जलभराव और आंधी तूफान के साथ बारिश होने के कारण पेड़ उखड़ गए। हाल ही में मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने आने वाले मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है की दिल्ली एनसीआर के इलाकों में एकबार फिर रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने की संभावना है।

 


दिल्ली में 8 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम - 

 


मौसम विभाग (weather update) के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली में मौसम खराब रहने वाला है। लेकिन 6 अगस्त को मौसम के तेवर बदल सकते हैं और जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। IMD के मुताबिक आने वाली 8 तारीख तक मौसम सुहावना बना रहेगा। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। 

 


दिल्ली में इस दिन होगी जोरदार बारिश - 

 


आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान (delhi ka temperature) सामान्य स्तर पर 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा IMD का अनुमान है की दिल्ली समेत NCR के शहरों में 6 से 8 अगस्त तक मूसलाधार बरसात होने की आशंका है। IMD ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

 


8 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम - 

 


शुक्रवार से ही दिल्ली में हल्की बारिश का सिलसिल जारी है। लेकिन फिर भी उमस वाली गर्मी बनी हुई है और इस गर्मी का लोगों को छह अगस्त तक सामना करना पड़ सकता है। बीते दिनों में दिल्ली एनसीआर (delhi latest mausam update) के शहरों में अच्छी बारिश हुई है। इससे कई इलाकों में पानी भर गया था। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक जितनी वर्षा हुई है उसका लगभग 80 फीसदी हिस्सा इन 6 दिनों में ही बरसा है। बीते 28 जून को केवल 24 घंटे में 228.1 मिलीमीटर पानी बरसा था जबकि, एक अगस्त को 107.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी।  

aaj ka mausam delhi ka mausam aaj our kal ka mausam Delhi-UP ka kal ka mausam haryana ka mausam bihar ka mausam