Hindi News Club (ब्यूरो)। इस बार अगस्त महीने में मानसून (Monsoon Update) सबसे ज्यदा एक्टिव रहा है और जबसे लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सितंबर महीने में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की व भारी बारिश होने की संभावना है। IMD की मानें, तो दिल्ली में 13 और 14 सितंबर तक मौसम (Aaj Ka Mausam) खराब रहेगा। इसी बीच तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
24 घंटों के दौरान दिल्ली में बारिश -
दिल्ली के साथ एनसीआर (Delhi Weather) के कुछ हिस्सों में रविवार को सुबह बारिश हुई। जिसकी वजह से मौसम सुहाना बना रहा और तापमान में भी गिरावट आई। दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान (delhi temperature) 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के कई इलकों में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंक है। इसको लेकर शहरों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। एनसीआर के शहरों में खुशनुमा मौसम रहने का अनुमान है।
14 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल -
मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ एनसीआर (Delhi NCr Weather Update) के शहरों में 9, 10, 11 और 12 सितंबर को आसमान में बादलों की आवाजाही बरकरार रहने के साथ ही छिटपुट हल्ली बारिश, बूंदाबूंदी या बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। IMD की ओर से इस बीच में किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में 13 और 14 सितंबर को मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली समेत आस पास के क्षेत्रों में 13 और 14 सितंबर को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर (Today Mausam Update) के इलाकों में छिटपुट बारिश जारी रहने से हवा साफ बनी हुई है। दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 78 दर्ज किया गया। यह संतोषजनक श्रेणी में आता है। इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना बने रहने का अनुमान है।