Delhi Weather : दिल्ली वाले जान लें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

delhi ncr mausam - दिल्ली एनसीआर में काफी दिनों से मौसम मेहरबान है। गई दिनों से रूक रूककर हो रही बारिश से दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश का सिलसिला रूकरने वाला नहीं है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Delhi Weather : दिल्ली वाले जान लें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव (monsoon update) हो गया है। बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। देश की राजधानी में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। मंगलवार को हुई बारिश के असर से आज भी सुबह से ही राजधानी का मौसम (delhi ka mausam) सुहाना बना हुआ है।

आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। ऐसे में दिल्ली वासी उमस वाली गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। हाल ही में मौसम विभाग (today weather update) ने मौसम के हालत को देखते हुए ताजा अपडेट जारी किया है और बताया है कि  कल यानी 22 अगस्त से दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल सकता है। 


IMD ने तीन दिन के लिए जारी किया अलर्ट -

 

मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 अगस्त तक दिल्ली (delhi weather) में हल्की व भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में कई जगहों पर आज झमाझम बारिश हुई जिससे गर्मी के तेवर कुछ कम ही रहे। IMD की रिपोर्ट के अनुसार कई दिनों तक आसमान में बादल देखने को मिलेंगे। इससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। 

 

आज के लिए ग्रीन अलर्ट जारी

 

बूंदाबांदी या हल्की बारिश (Barish Alert) कहीं होने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने एवं हल्की बारिश होने के आसार हैं। आज के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है।


तेज बारिश से सड़कों पर लबालब भरा पानी - 


गौरतलब है कि कल मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव से कई जगहों पर भीषण जाम लग गया। एनएच नौ समेत कई जगह सड़कों पर वाहन खराब हो जाने से उन्हें हटाने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


'संतोषजनक' श्रेणी में दिल्ली का एक्यूआई

मौसम की अनुकंपा से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 65 रहा। इस स्तर की हवा को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है। दो तीन दिन तक वायु गुणवत्ता का कमोबेश यही स्तर बने रहने की संभावना है।

aaj ka mausam delhi ka mausam Delhi NCR Weather delhi weather forecast Rajasthan Weather Bihar weather Bihar today weather