New Update
/hindi-news-club/media/media_files/SQhEgJoiaoQUvBdaMMvn.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो)। भारत में मानसून (Monsoon Update) की अवधि 100 से 120 दिन की होती है। वर्तमान में मानसून के 75 दिन बती चुके हैं। बीते दिनों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है तो कुछ इलाकों में कम बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग (Weather update) की रिपोर्ट के अनुसार, नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर व गुरुग्राम में तो सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। वहीं, ज्यादा वर्षा की कमी सात जिलों में है। प्रदेश में ओवरऑल अब तक सामान्य से 19 प्रतिशत वर्षा की कमी बनी हुई है। प्रदेश में अब तक 281.5 एमएम के मुकाबले 228.4 एमएम ही वर्षा हो पाई है। कई दिनों से आसमान में काले बादलों की आवाजाही जारी है। काफी जगहों पर हल्की वर्षा हुई है जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया है।
मौसम विभाग (today mausam update) के मुताबिक आगमी 24 घंटे में भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व पलवल में जोरदार बारिश होने की पूरी संभावना है। उसके बाद मौसम साफ हो सकता है। मौसम के हालत को देखने हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 20 अगस्त से मानसून एक बार फिर से जोर पकड़ सकता है। ऐसे में कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा होने की आशंका है।
IMD ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 20 अगस्त तक मौसम सुहावना बना रहेगा। हरियाणा (haryana ka mausam) के सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी व भिवानी में तेज वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक कैथल और करनाल (Karnal weather) में अब तक सामान्य से 55 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। पंचकुला में सामान्य से 50 प्रतिशत कम, यमुनानगर व सोनीपत में सामान्य से 39 प्रतिशत कम, रोहतक में 36 व जींद में 38 प्रतिशत तक कम वर्षा दर्ज की गई है।
अगस्त महीने की शुरूआत मानसूनी (monsoon update) बारिश के साथ हुई है। पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसूनी सक्रिय हुआ है। जिससे प्रदेशभर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इन दिनों में मौसम काफी सुखद बना हुआ है। लगातार बादल छाए रहना, हल्की हवा और बार-बार वर्षा की बाछौर से प्रदेश वासियों को गर्मी व उमस से छुटकारा मिला है। बारिश के कारण तापमान (aaj ka tempreature) में भी गिरावट देखने को मिली है। दिन का तापमान 32.0 से 33.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.0 से 24.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने हुए हैं।