Hindi News Club (ब्यूरो)। मौसम विभाग (weather Update) ने सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले एक दशक में यह सबसे शक्तिशाली तूफान है। यह शक्तिशाली तूफान पहले चीन के सबसे दक्षिणी प्रांत हैनान की ओर बढ़ रहा है और उसके बाद मुख्य भूमि चीन पर इसका असर देखने को मिलेगा। मौजूदा समय में यह तूफान दक्षिण चीन सागर के आस-पास गहरे समुद्री सतह पर केंद्रित है।
टाइफून तूफान मचाएगा तबाही -
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, फिलहाल सुपर टाइफून तूफान (typhoon storm) की गति 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है और यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह तूफान शुक्रवार को दूसरी बार जमीन से टकराएगा। यह पिछले 10 वर्षों में हैनान में आने वाला सबसे तगड़ा तूफान हो सकता है। उन्होंने बताया कि हांगकांग वेधशाला के अनुसार सुपर टाइफून तूफान (typhoon storm Latest Update) की अधिकतम हवाओं की गति 210 किमी प्रति घंटे है। शुक्रवार सुबह यह हांगकांग से लगभग 300 किमी दक्षिण-पश्चिम से होकर गुजरेगा। इसके चलते दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए स्कूल और काम बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि टाइफून यागी एक दशक में सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है।
क्या यूपी में दिखेगा सुपर टाइफन का असर -
पिछले काफी दिनों से यूपी (UP Mausam Update) में बारिश हो रही है और यह सिलसिला आगे भी कई दिनों तक जारी रहेगी। इसी बीच, मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में सुपर टाइफून यागी तूफान का असर देखने को मिल सकता है। विभाग का कहना है कि यूपी में इसके असर से बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। अगर इस तूफान ने पश्चिम बंगाल को प्रभावित किया तो प्रदेश में तेज हवाएं चलेंगी।
यूपी में अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल -
उत्तर प्रदेश (UP Today weather) में झमाझम बारिश हो रही है जिसके कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले पांच से छह दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश (Barish Alert) हो सकती है। प्रदेश के कानपुर नगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, कानपुर देहात, औरैया, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, गाजियाबाद (Ghaziabad Mausam), मुरादाबाद, मेरठ और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश, तेज हवाओं संग आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।