Kal Ka Mausam, 12 August 2024 : कल फिर कई राज्यों में होगी भारी बारिश

Tomorrow Weather Forecast : मौसम विभाग ने कल के मौमस का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कल दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अलावा अनेक राज्यों में भारी बरसात होने के आसार हैं। इसको लेकर कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal Ka Mausam, 12  August 2024 : कल फिर कई राज्यों में होगी भारी बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार जुलाई माह में जहां लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ा, वहीं अब अगस्त माह में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना (कल का मौसम 12 अगस्त 2024) करना पड़ रहा है। रविवार को (weather update) दिल्ली-NCR में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली के साथ लगते नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद व गुरुग्राम में रविवार (weather today) सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी। इसी बीच मौसम विभाग ने (IMD) कल यानी सोमवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक (temperature today) कल सोमवार को दिल्ली के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में भारी बारिश (heavy rain forecast) होने के आसार हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कल के मौसम का हाल।


कल से जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, येलो अलर्ट जारी


बता दें कि कल 12 अगस्त को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है और 13 अगस्त को भी बारिश (heavy rain forecast)  का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह (Delhi weather Tomorrow)  सकता है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 14 अगस्त से एक बार फिर बारिश की रफ्तार बढ़ सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से 14 से 16 अगस्त तक बारिश का येलो (yellow alert) अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी मॉनसून (monsoon rain) मेहरबान नजर आ रहा है। वहीं उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश से लैंड स्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं।


यूपी में भी मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार


उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। यूपी में (UP weather Forecast) पिछले 24 घंटे में कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों (UP tomorrow weather Update) तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कल 12 अगस्त को पश्चिमी यूपी में (up monsoon rain 12 August 2024) कई जगह बारिश हो सकती है। इसी दौरान पूर्वी यूपी (UP weather update) में भी अनेक स्थान पर बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है।


राजस्थान में मानसून सक्रिय, कहीं हल्की तो कहीं भारी बरसात


राजस्थान में मानसून एक्टिव होने से पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे और कुछ हिस्सों में  (Rajasthan Weather) भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में (rain in Rajasthan) कुछ जगह और पूर्वी राजस्थान में कई जगह बादल गरजने के साथ बारिश हुई। इस दौरान दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिले में भारी (Rajasthan Weather Update) बारिश हुई तो टोंक जिले में भारी बारिश और करौली जिले में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई।


हरियाणा में अगले 10 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी


बता दें कि उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। दिल्ली यूपी हरियाणा (Haryana Weather) समेत कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है। मौसम विभाग के (IMD) अनुसार आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा । वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा के (Rain in Haryana ) कई जिलों में अगले 10 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम में रविवार को भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया, वहीं हिसार में भी रविवार को दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम लग गया। वाहन सड़कों पर रेंगते रहे।


बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी आशंका


बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 10 दिनों के लिए बारिश के अलर्ट के साथ-साथ आंधी (Thunderstorm) की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश का यह सिलसिला अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा। कल सोमवार (12 अगस्त) को भी बारिश होगी। वहीं मंगलवार (13 अगस्त) को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान (storm with heavy rain) की भी आशंका है। 


15 अगस्त को बारिश में चमकेगा आजादी का रंग


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 अगस्त को जहां हरियाणा में तेज बारिश (heavy rain in haryana) हो सकती है, वहीं 15 अगस्त (Independence Day) को भी हरियाणा में अधिकतर जगह बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि आने वाले 20 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला (series of rains) जारी रह सकता है। इसके साथ ही 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।


पंजाब में भी भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी


दिल्ली-NCR और हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी जोरदार (heavy rain forecast) बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना ((punjab weather)) करना पड़ रहा है । रविवार को मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, रूपनगर और अंबाला समेत कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसी कारण उत्तर पश्चिमी इलाके में जोरदार बारिश हो रही है।

kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Delhi NCR Weather delhi weather forecast Tomorrow Weather Forecast heavy rain forecast weather forecast Rajasthan Weather Kal Ka Mausam 12 August 2024