/hindi-news-club/media/media_files/ijqpGycSouF6Q39OQzRl.jpg)
Hindi News Club(ब्यूरो) : दिल्ली-NCR के साथ-साथ देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। किसी प्रदेश में बारिश राहत प्रदान कर रही है तो (कल का मौसम 16 अगस्त 2024) किसी प्रदेश में आफत की बरसात हो रही है। इसी मौसम विभाग की ओर से कल 16 अगस्त 2024 के मौसम का पूर्वानुमान (heavy rain forecast) जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दो दिनों के लिए दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड आदि कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।
दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
फिलहाल देश के राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इस पूरे सप्ताह दिल्ली में (Delhi weather Tomorrow) बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली के साथ एनसीआर में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है। हालांकि उत्ततराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में यह बारिश (yellow alert) तबाही मचा सकती है, क्योंकि 19 अगस्त तक वहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली में 21 अगस्त जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार कल 16 अगस्त 2024 को भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। कल दिल्ली में हल्की बरसात और गरज चमक की संभावना है। वहीं दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 32 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। इसके अलावा 17 से 21 अगस्त तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का (series of rains) सिलसिला जारी रहेगा।
पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में कल होगी भारी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली के साथ लगते राज्यों की बात करें तो पंजाब (punjab weather), हरियाणा (Haryana Weather) और चंडीगढ़ में भी मौसम विभाग की ओर से कल बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब में कल यानी 16 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश (heavy rain forecast) का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) और उत्तराखंड (Uttarakhand Pradesh Weather) में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कल यानी 16 अगस्त को दोनों ही प्रदेशों में भारी बरसात हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला 19 अगस्त सोमवार तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से इन दो प्रदेशों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
यूपी में येलो और राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग (IMD) ने कल उत्तर प्रदेश (UP weather Forecast) और राजस्थान में (Rajasthan Weather Update) भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के मौसम को लेकर यूपी (UP weather update) और राजस्थान के कई इलाकों में कल के लिए येलो अलर्ट भी (heavy rain forecast) जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कल भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भी कल के लिए भारी से बहुत भारी बारिश (rain in Rajasthan) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश और बिहार में धीमी पड़ी बारिश की चाल
इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) ने बिहार और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) के मौसम का भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल बिहार (Bihar Weather) के पटना, बेगुसराय, भागलपुर, छपरा, गया, जमुई, खगरिया में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भी बारिश की चाल धीमी पड़ रही है। मध्य प्रदेश में कल भोपाल, दमोह, गुना, ग्वालियर, इंदौर, मंडला, सतना और रीवा समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी (heavy rain warning) जारी की है। आईएमडी के मुताबिक, 16 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बहुत भारी बरसात (heavy rain) हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 19 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं सप्ताह के अंत तक छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।