Kal Ka Mausam : कल इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

Tomorrow's Weather Forecast : मौसम विभाग ने कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 23 अगस्त 2024 को देश के कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बरसात हो सकती है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal Ka Mausam : कल इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

Hindi News Club (ब्यूरो) : दिल्ली-NCR समेत देशभर के अधिकतर हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल यानी 23 अगस्त 2024 को देश के कई राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कल (Tomorrow's Weather Update) देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश हो सकती है और कुछ राज्यों में आने वाले तीन-चार दिनों तक बारिश का ये सिलसिला (series of rains) जारी रह सकता है। आइये विस्तार से जानते हैं कि देश की सभी राज्यों में कल मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।


दिल्ली में जमकर बरसेंगे बादल


दो दिन चमकती धूप के बाद अब दिल्लीवालों को फिर गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों के लिए राजधानी दिल्ली में (Delhi Weather) बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक कल ही नहीं इस वीकेंड भी दिल्ली में जमकर बारिश (Delhi Weather Update) हो सकती है। वहीं कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।


उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट


उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून अपना रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Weather) में आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार अगले दो दिन गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर समेत कई जिलों में भारी (UP Weather Update) बारिश हो सकती है। 


राजस्थान में भी तेज बारिश के आसार


राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटे में कोटा व अजमेर सहित चार जिलों में (Rajasthan weather update) भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा (kota weather) , उदयपुर (udaipur weather alert) संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। वहीं कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 4-5 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।


हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather Update) में 23 व 24 अगस्त को मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन इस दौरान भारी वर्षा का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 25, 26 व 27 अगस्त को मानसून की सक्रियता से कुछ स्थानों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग (Himachal Pradesh Weather) की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अलर्ट वाले दिन आवश्यक यात्रा करने से बचें और नदी-नालों के पास न जाएं। 


उत्तराखंड के कई जिलों में कल हो सकती है बारिश


अन्य राज्यों की तरह मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मौसम को लेकर पूर्वानुमान (Uttarakhand Weather Forecast) जारी किया है। जिसके अनुसार कल यानी 23 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ऊंचे स्थानों पर भूस्खलन का भी खतरा मंडरा रहा है। IMD ने चमोली में 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 


बिहार में भी हो सकती है कल बारिश


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के कई जिलों में कल शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य (Bihar Weather Forecast) में अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं। खासतौर पर शुक्रवार और शनिवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम (Bihar Weather) बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार में अगले 72 घंटे अच्छी बारिश होने का अंदेशा है।

kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Delhi NCR Weather UP Weather UP Weather Update UP ka mausam UP weather news delhi weather forecast Tomorrow Weather Forecast Rajasthan Weather Bihar weather