/hindi-news-club/media/media_files/kNKKHRWrlhWsscEIi3UG.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार दिल्ली-NCR में मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। दिल्ली-NCR में उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हुई और लोगों को उमस भरी गर्मी से पूरी तरह छुटकारा (get rid of heat) नहीं मिल पाया। इसी बीच (heavy rain forecast) मौसम विभाग (IMD) की ओर से कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल दिल्ली के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में भी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) की ओर से 8 अगस्त तक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना (possibility of strong winds) है। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस तक आने का अनुमान है।
हरियाणा में कल से 12 तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने हरियाणा में 7 से 12 अगस्त के बीच बारिश की संभावना (chance of rain) जताई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में येलो अलर्ट (yellow alert) भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के एनसीआर (Haryana Weather) क्षेत्र में इस साल मानसून का आगमन (arrival of monsoon) अपने निर्धारित समय पर हुआ, लेकिन मौसम प्रणालियों के अभाव में मानसून सुस्त और कमजोर बना रहा और पूरे इलाके में उम्मीद के अनुरूप बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसूनी बारिश (monsoon rain) के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली।
यूपी में कल भी झमाझम बरसेंगे बादल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के (UP weather Forecast) कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बारिश का ये सिलसिला (UP tomorrow weather Update) कल बुधवार को भी थमने वाला नहीं है। बुधवार और वीरवार को पूर्वी के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के (UP weather update) जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार कल श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 8 अगस्त को भी कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
11 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
IMD के मुताबिक 11 अगस्त तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा। वहीं 7-8 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सभी स्थानों पर मध्यम से भारी (up monsoon rain 7 August 2024) बारिश व बादल गरजने के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही 9-10 और 11 अगस्त को भी पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना (Possibility of thunder and lightning) जताई गई है।
बिहार में कल जमकर होगी बरसात
दिल्ली के साथ-साथ बिहार (Bihar Weather) में भी मॉनसून की हवा ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार कल 7 अगस्त को बिहार के (Heavy rain in many districts) कई जिलों में भारी बारिश होगी और कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में कल येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।