Kal ka Mausam : कल उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बरसात

Tomorrow Weather Forecast : इस बार उत्तर भारत में कमजोर मानसून की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर हरियाणा (Mausam Update) और पंजाब बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी रखी है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal ka Mausam : कल उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बरसात

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार हरियाणा व पंजाब में लोग जहां बारिश के लिए तरस रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण लोगों को मुसीबतों का (Tomorrow Weather Update) सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में (Mumbai Weather) तो इस बार बारिश थमने का नाम भी नहीं ले रही। यहां इस साल जुलाई माह में जितनी बरसात हुई है उतनी पहले कभी नहीं हुई।

आने वाले दिनों में भी बारिश (Tomorrow Weather Forecast) का सिलसिला जारी रह सकता है। अब मानसून उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि अब हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। आइये जानते हैं कि कल मौसम कैसा रहेगा।


बारिश से कई जगह बने बाढ़ जैसे हालात


इस बार देश में मानसून की रफ्तार एक जैसी नहीं है। दिल्ली में जहां राहत की बारिश हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) व अन्य कई राज्यों में मुसीबत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालत बन रहे हैं।

बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने 27 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कल कर्नाटक, छत्तीसगढ, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में भारी वर्षा होने की संभावना है।


दिल्ली में कल फिर होगी मूसलाधार बारिश 


आज शुक्रवार को दिल्ली में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है और उमस भी कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार कल भी दिल्ली (Delhi Weather Forecast) में झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में दिल्ली निवासियों का ये वीकेंड कूल-कूल गुजरने वाला है। वहीं कल राजधानी का (Delhi-NCR Weather) अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल अच्छी बारिश के आसार


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 व 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में (UP Weather Update) अच्छी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग (IMD) की ओर से (UP Weather Forcast) मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद के लिए अगले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तराखंड में बारिश ने मचाया कहर


मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी एरिया में भी जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में (Uttarakhand Weather) नदियां उफान पर हैं। टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र में बारिश के कारण बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

जिस कारण (Uttarakhand Weather) कई घरों में पानी घुस गया है। रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून में बारिश ने कहर मचा रखा है। मौसम विभाग के अनुसार इस वीकेंड सभी जिलों में बारिश हो सकती है। 


गुजरात में भारी बारिश से पहुंचा काफी नुकसान


भारी बारिश के कारण दक्षिण गुजरात को काफी नुकसान पहुंचा है। कई गांवों में राहत बचाव कार्य जारी है। कल गुजरात के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


कल इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश


वहीं, स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण, गोवा (Goa Weather), विदर्भ और मध्य प्रदेश (mp weather) में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान गुजरात (gujarat weather), कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश (mp weather) और पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather), दक्षिण गुजरात (gujarat weather) और केरल में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब  (punjab weather), हरियाणा (Haryana Weather), दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। लद्दाख, सौराष्ट्र, कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।

Mausam Update kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Tomorrow Weather Forecast Tomorrow Weather Update Weather Tomorrow