Kal Ka Mausam : देश के कई राज्यों में कल फिर होगी आफत की बरसात

Tomorrow Weather Forecast : देश में एक लगभग सभी राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal Ka Mausam : देश के कई राज्यों में कल फिर होगी आफत की बरसात

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार जुलाई माह में लोगों को जहां उमस भरी गर्मी की मार का सामना करना पड़ा, वहीं अब आफत वाली बारिश से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-NCR (Delhi weather update) से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश हो रही है, जिससे जलभराव व बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

इसी बीच मौसम विभाग की ओर से कल के मौसम का (mausam ki khabar) पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके अनुसार कल कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं अगले तीन-चार दिनों में भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने का अनुमान बताया है। आइये विस्तार से जानते हैं कि कल 3 अगस्त को देश के किन-किन राज्यों में राहत और आफत की बारिश हो सकती है।


कल इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश


देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और कई राज्यों में भारी बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल आदि राज्यों में लोगों को लैंडस्लाइड और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कल 3 अगस्त  को पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) , मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra Weather), कोंकण, गोवा और गुजरात भारी बारिश हो सकती है और अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय रह सकता है।


इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी


बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) हो या हिमाचल प्रदेश दोनों ही राज्यों के कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में तो बादल (UP weather update) फटने से लोगों की जान पर बन आई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली, पंजाब (punjab weather), हरियाणा (Haryana Weather), गुजरात (gujarat weather), छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 


दिल्ली में कल बारिश के साथ हो सकती है दिन की शुरुआत


इस बार दिल्ली-NCR में  सप्ताह के अंतिम दिन चुभती गर्मी नहीं बल्कि रिमझिम बारिश के बीच गुजरने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली के (Delhi weather Tomorrow) लगभग सभी इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कल दिन की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। वहीं कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है।


राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश के आसार


पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में बहुत भारी (heavy rain) बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मॉनसून सक्रिय रहने तथा कहीं भारी और कहीं बहुत भारी बारिश (heavy rain forecast) होने के आसार हैं। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather) के कुछ भागों में कल से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं चार से छह अगस्त के दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है।


यूपी में 7 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


दिल्ली-NCR के साथ-साथ यूपी में भी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के (rain in up) अनुसार पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather)  में आने वाले 7 अगस्त तक बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक (UP Weather Forecast) उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही कहीं तेज आंधी तो कहीं पर बिजली भी गिरने की संभावना जताई है।


हिमाचल प्रदेश में 6 अगस्त तक चलेगा बारिश का दौर


शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के समेज गांव में बादल फटने से एक माध्यमिक विद्यालय की (rain in himachal pradesh) इमारत बह गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ों पर बारिश का दौर 6 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी दी है।


अगले 24 घंटों में यहां हो सकती है बारिश


वहीं स्काईमेट ने भी कल 3 अगस्त के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत अगले 24 घंटों में झारखंड (Jharkhand Weather), उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक (karnataka weather) और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार (Bihar Weather), उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्से, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में बारिश होने के आसार हैं। 

delhi ka mausam kal ka mausam Delhi-UP ka kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Tomorrow Weather Forecast Tomorrow Weather Update Weather Tomorrow