Kal ka Mausam : कल भी होगी दिल्ली में बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Mausam Update : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल फिर (कल का मौसम 25 जुलाई 2024) दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य कई राज्यों में (Tomorrow Weather) भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal ka Mausam : कल भी होगी दिल्ली में बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Hindi News Club (ब्यूरो) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। आज भी दिल्ली में झमाझम बादल बरसे और मौसम (Tomorrow Weather Update) खुशनुमा हो गया। बारिश होने के कारण पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी की मार सह रहे दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने (Tomorrow Weather Forecast) कल फिर दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई है और दिल्ली के अलावा अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं कि कल मौसम कैसा रहेगा।


 उत्तर भारत में मानसून ने पकड़ी रफ्तार


उत्तर भारत में पिछले दो तीन दिनों से मानसून की गति तेज हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम (Delhi Weather Forecast ) सुहावना हो गया है। दिल्ली-NCR (Delhi-NCR Weather) के लोगों को काफी दिनों बाद उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व अन्य कई राज्यों में कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा 


कल इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल


 मौसम विभाग (IMD) ने 25 जुलाई के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कल गुजरात, कोंकण, गोवा (Goa Weather), मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra Weather), मध्य प्रदेश, ओडिशा और तटीय कर्नाटक में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा आईएमडी ने दिल्ली, मुंबई (Mumbai Weather) व हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले 3 दिनों में मध्य भारत में बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।


दिल्ली में कल भी होगी झमाझम बारिश


सावन का महीना शुरू होने से पहले दिल्ली में उमस ने लोगों का सुख चैन छीन रखा था। सावन की शुरुआत होते ही दिल्ली में बारिश की बहार आ गई और रोजाना बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। वहीं कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।


यूपी में भी जारी रहेगा बारिश सिलसिला


मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में बारिश को लेकर पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि आने वाले कुछ दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। दिल्ली व मध्य प्रदेश से सटे यूपी के जिलों में कल झमाझम बारिश हो सकती है और यहां पर आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD के अनुसार कल उत्तर प्रदेश में कई जगह बादलों के गरजने के साथ बारिश भी हो सकती है।


हिमाचल में हो चुका करोड़ों रुपये का नुकसान


मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अगले चार दिन यानी 28 जुलाई तक भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य (Himachal Pradesh Weather) में निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों एवं खड़ी फसलों और कच्चे घरों को नुकसान होने के बारे में चेतावनी भी दी। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून से जारी मानसून में लगभग 364 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।


कल इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश


आईएमडी की तरह स्काईमेट ने भी 25 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में गुजरात (Gujarat Weather), कोंकण, गोवा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली, पंजाब (Punjab Weather), हरियाणा (Haryana Weather), पश्चिमी यूपी और राजस्थान Rajasthan Weather Update) के कई इलाकों में अगले 4-5 दिनों में अच्छी बारिश की संभावना भी जताई है। 


मध्य प्रदेश में भी जमकर बरसेंगे बदरा


स्काईमेट के अनुसार मध्य प्रदेश में (MP Weather) भी भारी बारिश होने के आसार हैं। कल पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, कुंडेश्वर धाम, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन ( पश्चिम निमाड़), मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिम्हपुर, नीमच,आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर और अशोकनगर में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ लगभग (30-40 किमी प्रति घंटे) तेज हवाएं जारी रहेंगी। इन जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका है।

kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Delhi NCR Weather delhi weather forecast