/hindi-news-club/media/media_files/E3QGq58b9HVPWtLOIRYj.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार मानसून के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं पर लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं तो कहीं पर भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने (Weather Forecast Tomorrow) हुए हैं। मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने (IMD) कल के मौसम का पूर्वानुमान (कल का मौसम 6 अगस्त 2024) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कल दिल्ली के साथ-साथ देश के कई राज्यों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी (heavy rain forecast) बारिश हो सकती है। आइये विस्तार से जानते हैं कि मौसम विभाग के अनुसार कल किन-किन राज्यों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
कल इन राज्यों में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कल 6 अगस्त मंगलवार को मध्य प्रदेश, गुजरात (gujarat weather), महाराष्ट्र, राजस्थान (Rajasthan Weather), ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक (karnataka weather) , पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम (Sikkim Weather), तेलंगाना, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, केरल, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में वीरवार तक येलो अलर्ट जारी
फिलहाल पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं (कल का मौसम 6 अगस्त 2024) बहुत ज्यादा (Delhi weather Tomorrow) बढ़ गई हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में कल रिमझिम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने आने वाले पांच दिनों के मौसम की भविष्यवाणी की है। जिसके अनुसार कल यानी 6 अगस्त मंगलवार को दिल्ली के इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार से वीरवार तक येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में भी 7 अगस्त तक भारी बारश की चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश में भी कल बारिश के आसार
पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में (rain in up) बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार कल (UP weather update) यूपी में 1-2 डिग्री तापमान गिर सकता है लेकिन यूपी के अधिकांश हिस्सों में कल अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
कल यूपी (UP weather Forecast)के ललितपुर, इटावा, मैनपुरी, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, (UP weather 6 August 2024) झांसी, लखीमपुर खीरी, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, लखनऊ , वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली में बादल गरजने के साथ बरस भी सकते हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश हो (Uttarakhand Weather) सकती है। प्रदेश के दो जिले देहरादून और बागेश्वर में कल मंगलवार से भारी बारिश होने के आसार हैं। इन दो जिलों के अलावा आने वाले कुछ समय में प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश की संभावना है।
स्काईमेट के अनुसार कल इन राज्यों में होगी बारिश
वहीं स्काईमेट ने भी 6 अगस्त यानी कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गोवा और दक्षिण गुजरात में भी बारिश हो सकती है।
वहीं पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, असम (Assam Weather) , पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) , उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार (Bihar Weather), झारखंड (Jharkhand Weather), पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी गुजरात, केरल लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिमी राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब (punjab weather), हरियाणा (Haryana Weather) और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।