Kal Ka Mausam : कल इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Tomorrow Weather Forecast : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल मंगलवार को दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं। इससे दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य कई राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal Ka Mausam : कल इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं तो कहीं भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच (Weather Update 30 July 2024) मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

 जिसके अनुसार दिल्ली में कल मंगलवार को फिर बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। आइये जानते हैं कि कल मंगलवार को दिल्ली के अलावा और किन राज्यों में बारिश होने की संभावना है।


दिल्ली में येलो अलर्ट जारी 


मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में कल 30 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक बादल छाए रह सकते हैं। यहां पर बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

कल राजधानी का अधिकतम तापमान 33 से लेकर 35 डिग्री (Delhi weather update) और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। साथ ही 2 व 3 अगस्त को यहां पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 


राजस्थान में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में (Rajasthan weather Forecast) आगामी पांच से सात दिन तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इसके तहत कोटा, उदयपुर, (mausam ki khabar) अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

वहीं, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में (Rajasthan weather update) आगामी दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में मानसून की गतिविधियां बढ़ने की भी संभावना है।


कल यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी


यूपी में पिछले कुछ दिनों से बारिश की चाल धीमी पड़ गई है। (mausam ki khabar) मौसम विभाग के अनुसार कल मंगलवार (UP weather update) को कुछ जगह पर हल्की बारिश हो सकती है। कम बारिश की वजह से आम जनता को उमस की मार (up monsoon update) झेलनी पड़ रही है। साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने कल (up weather) यूपी के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। 


बिहार के 14 जिलों में कल बारिश के आसार


IMD के अनुसार कल 30 जुलाई को गोपालगंज के अलावा सीवान, मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण में (Bihar weather Update) बारिश हो सकती है। साथ ही अगर बात 30 जुलाई की करें तो 14 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।

इनमें (Bihar weather forecast) गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सारण, सीवान, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के साथ आसपास के कई इलाके शामिल हैं। 

Mausam Update kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Delhi NCR Weather Tomorrow Weather Forecast Tomorrow Weather Update