Hindi News Club (ब्यूरो)। देशभर में बीते कई दिनों से रूक रूक कर बारिश हो रही है। उत्तर भारत के ज्यादा राज्यों में एक बार फिर से मानसून (monsoon update) एक्टिव हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी में शनिवार से झमाझम बारिश हो रही है। IMD ने कल दिल्ली एनसीआर के कई (delhi Tomorrow Weather) इलाकों में गरज चमक के साथ ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट (IMD rain alert) भी जारी कर दिया है।
कल यूपी में कैसा रहेगा मौसम -
उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव मोड में है। जिसके चलते कल यानी जन्माष्टमी 26 अगस्त को (UP aaj ka mausam) प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे में मौसम कूल बना रहेगा।
मौसम विभाग (weather update) ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि जन्माष्टमी पर प्रदेश के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ प्रदेश वासियों को बारिश के दौरान घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में होगी तेज बारिश -
राजस्थान (rajasthan ka mausam) में बारिश कहर बरपा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही में हुई है। राजस्थान के चार जिलों में आज अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पश्चिमी राजस्थान में, 25 से 27 अगस्त के (Today rajasthan Weather) बीच पूर्वी राजस्थान में तथा 27 और 28 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार है। देश में 25 और 26 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार है।
दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर -
राजधानी दिल्ली में बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में बीच बीच में बारिश होती रहेगी। अभी बारिश का ये दौर कई दिनों तक चलेगा। आज IMD ने एक बार फिर राजधानी में जोरदार (delhi me kal ke mausam) बारिश की उम्मीद जताई है।
मौसक के हालत को देखते हुए दिल्ली में 27 और 28 अगस्त को जोरदार (Delhi Weather Forcast ) बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं भी चल सकती है। हालांकि बीच में भी छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।