Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार सावन का महीना शुरू होते ही देशभर में मानसून ने (monsoon active) दस्तक दे दी थी, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर मानसून की मेहरबानी नहीं हो पाई। देश की राजधानी (Tomorrow Weather Update) दिल्ली में भी कम बारिश हुई है, जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से पीछा नहीं छूट पा रहा है।
मौसम विभाग ने कल के मौसम (कल का मौसम 29 जुलाई 2024) का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार कल (Tomorrow Weather Forecast) सोमवार को दिल्ली, यूपी और राजस्थान के साथ-साथ कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आइये जानते हैं कि कल सोमवार को देश के सभी राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहेगा।
Delhi-NCR में कल भी हो सकती है बारिश
आज रविवार को दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगह हल्की बारिश हुई, लेकिन इस बारिश से राहत मिलने की बजाय (Delhi Weather Forecast) उमस और ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार कल दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है, जिससे कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 3 अगस्त तक रिमझिम बारिश हो सकती है।
कल इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल जहां दिल्ली में झमाझम बारिश होगी, वहीं गुजरात (gujarat weather) और राजस्थान (Rajasthan Weather)में भी जबरदस्त बारिश होने के आसार हैं। वहीं, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश (mp weather), बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather), जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है।
यूपी में चार-पांच दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार (UP Weather Update)अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून (barish ka kahar) मेहरबान रहेगा। मौसम की मेहरबानी से 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
उत्तराखंड में कहीं बारिश तो कहीं धूप निकल रही है
उत्तराखंड में मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर जहां बादल (Uttarakhand Weather) खूब बरस रहे हैं। वहीं हरिद्वार में कड़ी धूप निकल रही है। धूप निकलने के कारण रविवार को भी हरिद्वार में काफी गर्मी रही जिसकी वजह से कावड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश (heavy rain alert) के कारण आए दिन भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग (IMD) ने लोगों सावधान रहने की सलाह दी है।