Kal Ka Mausam : कल दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Tomorrow Weather Forecast : मौसम विभाग ने कल दिल्ली-यूपी के साथ-साथ (Weather Update) कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आइये जानते हैं कि कल देश के सभी राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal Ka Mausam : कल दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार पूरे देश में मानसून का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। कहीं पर तो उमस भरी गर्मी से परेशान लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं और कहीं पर भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) की ओर से कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अुनसार कल 31 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में (Delhi weather update 31 july 2024)कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश (Rain Alert) हो सकती है। इसके साथ ही कल अन्य कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। आइये जानते हैं कल के मौमस का हाल।


दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बरसेंगे बदरा


मौसम विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी तीन दिनों हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट (yellow alert for rain) जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली में 31 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो (Weather Update 31 July 2024) सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश (heavy rain) होने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 से 4 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है।


हरियाणा में भी कल बारिश बारिश के आसार


मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में (Haryana Weather 31 july 2024 भी 31 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश हो (mausam ki khabar 31 july 2024) सकती है। प्रदेश के लोगों के लिए आने वाले 48 घंटे थोड़े अच्छे साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता है तो प्रदेश में लोगों को गर्मी और उसम से काफी राहत मिलेगी।


UP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, (UP weather update, 31 july 2024) गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनबद्र, बलिया, अयोध्या, गोंडा, मेरठ, नोएडा, मेरठ, ललितपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर और (up weather, 31 july 2024) आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।


इन राज्यों में भी हो सकती है भारी बारिश


मौसम विभाग ने अगले एक से दो दिनों में गुजरात (gujarat weather 31 july 2024), गोवा और महाराष्ट्र (Maharashtra Weather 31 july 2024) में बहुत भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand Weather 31 july 2024) , राजस्थान (Rajasthan Weather 31 july 2024) और हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ काफी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 

weather update kal ka mausam aaj our kal ka mausam Delhi-UP ka kal ka mausam कल का मौसम Weather Tomorrow Weather 31 July 2024