Hindi News Club (ब्यूरो) : देश में लगभग सभी जगह मानसून सक्रिय (monsoon active) हो चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर (Tomorrow Weather Update) बारिश होने का सिलसिला (series of rains) जारी है।
इस बारिश से लोगों को उम्मीद के अनुसार उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। मौसम विभाग (Tomorrow Weather Forecast) ने कल यानी रविवार को भी दिल्ली में (Delhi Weather Forecast) बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश ने कहर मचा रखा है। कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आइये जानते हैं कि कल मौसम कैसा रहेगा।
कल यूपी के कई जिलों में होगी भारी बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र (Zonal Meteorological Department Center) ने कल यानी 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) के कई जिलों में भारी बरसात होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, और प्रयागराज शामिल है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा (Haryana Weather), तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा, चंडीगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात (gujarat weather), महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश (mp weather), छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान (Rajasthan Weather) और कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में नदियां बह रही खतरे के निशान से ऊपर
इस बार उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में मानसून कहर बरपा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक उत्तराखंड में बारिश का कहर (barish ka kahar) जारी है। कई पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट (heavy rain alert) जारी कर रखा है। वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी आदि सभी जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
बिहार में कई जगह लोग कर रहे बारिश का इंतजार
बिहार में लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार (waiting for rain) कर रहे हैं। पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में बादल छाने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। खेत सूखने लगे हैं और धान की फसल (paddy crop) झुलसने लगी है।
किसान निराश और चिंतित हैं। बताया जाता है कि अब तक प्रदेश में जितनी बारिश होनी चाहिए थी, उससे 31 प्रतिशत कम हुई है। इधर, सरकार ने सूखे की आशंका (fear of drought) को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर
शिमला मौसम कार्यालय (Himachal Pradesh Weather) की ओर से अगले चार दिनों यानी 30 जुलाई तक राज्य के 12 में से आठ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट (Yellow alert of heavy rain) जारी किया गया है। प्रदेश में कई जगह रुक-रुककर बारिश जारी है।