Kal Ka Mausam : कल कहीं खिलेगी धूप तो कहीं बारिश होगी खूब

Tomorrow Weather Forecast : दिल्ली-NCR में अब मानसून धीमा पड़ गया है। शनिवार को दिल्ली में कुछ जगह हल्की (Delhi NCR Weather Update) बारिश देखी गई। वहीं कल दिल्ली-NCR में बादल तो छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal Ka Mausam : कल कहीं खिलेगी धूप तो कहीं बारिश होगी खूब

Hindi News Club (ब्यूरो) : पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR में बारिश का दौर लगातार जारी है। दिल्ली में (Delhi NCR Weather Forecast) हर रोज कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिली है। मगर अब मानसून धीमा पड़ गया है।

मौसम विभाग (IMD) ने कल 18 अगस्त के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार कल दिल्ली में बादल तो छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो चार दिन तक मौसम साफ रहेगा। कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।

वहीं दिल्ली के साथ लगते राज्य हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं पहाड़ी एरिया की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइये जानते हैं देश के सभी राज्यों के मौसम का हाल।


दिल्ली में कल मौसम साफ रहेगा


इस बार मॉनसून सीजन में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश जरूर हुई है, लेकिन बारिश ज्यादा दिन नहीं हो पाई। अगस्त के पहले पखवाड़े में दिल्ली में अच्छी बरसात देखी गई । वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में (Delhi weather update 18August 2024) कल बरसात नहीं होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। कल 18 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है। अगले तीन चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है। 


हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ में भी कल बारिश की उम्मीद नहीं


दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा (Haryana Weather 18 august 2024), पंजाब (Punjab Weather) और चंडीगढ़ (Chandigarh Weather) में भी कल बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि दो दिन बाद यानी 20 और 21 अगस्त को तीनों ही जगह भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी जुलाई के महीने में बहुत कम बारिश हुई, लेकिन अगस्त के महीने में मानसून ने थोड़ी रफ्तार जरूर पकड़ी है।


इन राज्यों में कल होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग (IMD) की ओर से पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir Weather), गिलगिट बालटिस्तान, उत्तराखंड (Uttarakhand Weather), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में 18 अगस्त यानी कल भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसी जगहों में 18 अगस्त के बाद 19 को भी येलो अलर्ट जारी रहेगा। हालांकि 20 और 21 अगस्त को मौसम साफ रह सकता है। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी कल मौसम का तांडव देखने को मिलेगा। 18 से 21 अगस्त तक वहां भारी बारिश होती रहेगी।


यूपी और राजस्थान में भी कल होगी भारी बरसात


पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast 18 august 2024) में भी बारिश मेहरबान है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश (UP Weather Forecast 18 august 2024) के कई क्षेत्रों में कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाके ऐसे भी हैं जहां मौसम साफ रहेगा।

 वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में कल 18 अगस्त को मौसम साफ रहेगा तो पूर्वी यूपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। यहां बारिश का सिलसिला 21 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में कल मौसम साफ रहेगा। यहां 21 अगस्त तक बारिश के कोई आसार नहीं है।


मध्य प्रदेश और बिहार में भी बारिश के आसार


वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कल 18 अगस्त को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) और बिहार में भी बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। कल मध्य प्रदेश के भोपाल, गुना, इंदौर, मंडला, ग्वालियर, दतिया, छिंदवाड़ा सहित कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बिहार (Bihar Weather) के अररिया, औरंगाबाद ,बेगुसराय, भागलपुर ,जमुई, बोधगया, मधुबनी आदि जिलों में बारिश हो सकती है।

kal ka mausam कल का मौसम Delhi NCR Weather UP Weather UP Weather Update यूपी का मौसम UP weather news delhi weather forecast Rajasthan Mausam Rajasthan Weather Bihar weather