Hindi News Club (ब्यूरो) : Aaj Ka Mausam - दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। बीते दिनों दिल्ली, यूपी (delhi up Mausam Today), हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अब उत्तरी व पश्चिम भागों में गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।
आज और कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
IMD ने बताया है कि उत्तर पश्चिम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, साउथ ओडिशा, साउथ छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई, विदर्भ और तेलंगाना में आज और कल (aaj our kal ka mausam) भारी बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 19 और 20, गुजरात में 19, 21 और 22 जुलाई को मूसलाधार बारिश होगी और फिर इसके बाद इसमें कमी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली (delhi today weather) और उत्तर प्रदेश वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल, अगले पांच दिनों तक बारिश होगी।
आज और कल होगी मूसलाधार बारिश
बीते दिन के मौसम की बात करें तो सौराष्ट्र, कच्छ, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तटीय कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिणी ओडिशा में 19 और 20 जुलाई को मूसलाधार बारिश होगी।
इसके अलावा, उत्तरी ओडिशा के इलाकों में बूंदा-बांदी देखने को मिल सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल में भी 19 और 20 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश की बात करें तो उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में 19 और 20 जुलाई को गरज तड़क के साथ तूफानी बारिश होगी, जबकि दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश में 19 और 20 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
झारखंड का मौसम -
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड (Jharkhand Today weather) में भी कल हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में दो दिन तक तेज बारिश होने के आसार हैं। दक्षिण की ओर तेलंगाना और विदर्भ में 20 जुलाई को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा और राजस्थान में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, विदर्भ में लगातार दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिणी ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात से 21 जुलाई रविवार तक वर्षा होगी। उधर सौराष्ट्र व कच्छ में 22 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। उत्तरी भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इनमें हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा (Haryana Ka Mausam), चंडीगढ़, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत मौसम विभाग की ओर से दिए गए हैं।
इन राज्यों में कई दिनों तक होगी रिमझिम बरसात
मानसून अब उत्तरी भारत के कई राज्यों में जोर पकड़ रहा है। अगले कई दिन तक रिमझिम बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) में अगले चार-पांच दिन तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ राज्यों में तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है। इनमें यूपी, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान प्रमुख रूप से शामिल हैं।