Mausam Update : यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक होगी झमाझम बारिश

पिछले काफी दिनों से देश भर के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हैं। आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल -

author-image
Hindi News Club
New Update
यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक होगी झमाझम बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में दोबारा मानसून सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, कुई ऐसे राज्य भी हैं जहां पिछले कई दिनों से तेज धूप निकल रही है और उमस वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में लोग दो दिनों से चिपचिपी गर्मी से परेशान हैं। बिना कूलर-एसी के कहीं बैठ पाना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज बारिश हो सकती है। 

 

भारतीय मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने नोएडा से लेकर बलिया तक और गोरखपूर से लेकर चित्रकूट तक दस से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों यानी रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश (UP Latest Weather Update) ही नहीं, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार (Bihar Mausam), झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा-पंजाब (Haryana-Punjab Mausam) में भी बारिश हो सकती है।


मौसम के हालत को देखते हुए IMD ने सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश होने से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों के अंदर देश भर के मौसम (Weather Update) में काफी बदलाव आने हैं। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम अस्थिर रहेगा। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जगह पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।

 

इन इलाकों में 5 सितंबर तक होगी बारिश - 

 

हालांकि जबकि धूप और उमस की स्थिति भी थोड़ी राहत के साथ बनी रहेगी। इस रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को उत्तर प्रदेश (UP Today Mausam) के नोएडा से लेकर लखनऊ तक बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हाथरस, कौशांबी, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़ और बलिया में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार 3 से पांच सितंबर तक उत्तर प्रदेश के नोएडा गाजियाबाद (Noida Ghaziabad Mausam) समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यहां यहां होगी बारिश - 

 

मौसम की हलचल पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर (IMS Weather Report) के मुताबिक आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार आज कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अलावा पूर्वोत्तर भारत में भी कई जगह अच्छी बारिश हो सकती है।


 मौसम विभाग की इस रिपोर्ट के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों के अलावा केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है।

Mausam Update Up mausam Update today mausam update bihar ka mausam latest mausam update