/hindi-news-club/media/media_files/8iOQ1V4zQdpsRi3ocAvl.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। today mausam Update : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है। दिल्ली एनसीआर (delhi NCR weather) में अगस्त की शुरूआत से ही रूक रूककर बारिश हो रही है। कई जगहों पर भारी से भारी बारिश हुई है जिसके कारण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) नजदीक है और लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम विभाग ने अनुमान है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में और तेज बारिश हो सकती है।
6 दिनों तक यहां होगी बारिश -
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वोत्तर भारत में छह दिनों तक भारी से भारी होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा आदि शामिल हैं।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल ?
बीते दिन यानी सोमवार को राजधानी में कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई है। आसमान में काले बादल छाए रहे। जिससे मौसम सु़हावना बना रहा और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अनुमान से भी ज्यादा बरसात होने के कारण दिल्ली वासियों को कई परेशानी का भी सामना करना पड़ा। वहीं, इसी बीच मौसम विभाग (weather update) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं पर हल्की व भारी बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान (delhi temperature) 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
यूपी में आफत की बारिश -
उत्तर प्रदेश (Up mausam) में एक बार फिर से मानसून जोर पकड़ गया है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज−चमक के साथ झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। कई इलाकों में समान्य से ज्यादा बारिश होने का भी अनुमान है। कानपुर में अगले पांच दिनों तक मौसम खराब रहेगा। IMD के अनुसार तेज हवा व गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
बिहार में पूरे हफ्ते बरसेंगे बादल -
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून (bihar monsoon update) का प्रभाव बना हुआ है। इसके प्रभाव से पटना (Heavy Rain in Patna) समेत जिलों में अगले सात दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की व भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं अगले 24 घटों में कहां-कहां बरसेंगे बादल?
कुछ ही घंटों में यहां होगी बारिश -
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा (haryana mausam), दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान (rajasthan ka mausam) में कुछ स्थानों पर जलभराव की भी आशंका है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र, बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।