Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर भारत (Up Ka Mausam) के अधिकांश राज्यों में मानसूनी बारिश जारी है। जिससे कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। कल यानी रविवार को बिहार में झमझम बारिश होगी। मौसम विभाग (weather update) के अनुसार राजधानी समेत बिहार के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मेघ गर्जन और बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग (today weather) ने प्रदेश में चेतावनी जारी करते हुए बारिश के दौरान घरों में रहने की चेतावनी दी है। बिहार के तीन जिलों गया, नवादा और जमुई में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना में अबतक औसत से 40 फीसदी कम बारिश देखने को मिली है। राजधानी में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। दिन के वक्त काफी कड़ी धूप निकली है। हालांकि, हालांकि, शाम में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।
पटना में फिर सताएगी उमस वाली गर्मी -
प्रदेश में एक ओर बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। वहीं बिहार (Bihar mausam) के कई ऐसे जिलें हैं जहां एक बार फिर से उमस वाली गर्मी ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। बीते 4 से 5 दिनों में मॉनसून (monsoon Update) के थोड़े कमजोर पड़ने के कारण पटना (Patna today weather) समेत अन्य शहरों में लोगों को एक बार फिर से पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि बिहार के कई जिलों मे अब भी मानसून की बारिश जारी है। लेकिन, पटना और आस पास के इलाकों में बारिश में कमी देखने को मिली है, जिसके कारण उमस वाली गर्मी में वृद्धि देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पटना में रविवार से झमाझम बारिश हो सकती है।
यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश -
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (weather update) के अनुसार रविवार के लिए राज्य के उत्तरी भाग के अधिकतर इलाकों के व दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम वर्षा हो सकती है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में बारिश हुई है। बेगूसराय (Begusarai mausam) के बरौनी में 28.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि बिहार के कई इलाकों में अब तक औसत से भी कम बारिश हुई है।