Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर भारत के राज्यों में दोबारा से मानसून एक्टिव होने से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल दिल्ली (Delhi Mausam Update) में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। पिछले 1 जनवरी से लेकर 2 सितंबर 2024 तक दिल्ली में 905.1 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के अनुसार दिल्ली समेत कुछ राज्यों में इस पूरे हफ्ते मध्य व भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस कारण IMD ने दिल्ली के लिए 4 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने बताया दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में आज यानी 3 सितंबर और कल (4 सितंबर) को हल्की व भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, 5 और 6 सितंबर को हल्की बौछार हो सकती है। इसके बाद 7 और 8 सितंबर को फिर दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की आंशका है।
यूपी में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग (weather update) का लेटेस्ट अपडेट के अनुसार दिल्ली के अलावा आज यूपी के अधिकांश शहरों में बारिश हो सकती है। IMD ने मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात और ललितपुर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बांदा, चित्रकूट, लखनऊ (Lucknow Mausam), बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर तथा फर्रूखाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के तमाम शहरों में ये स्थिति 6 सितंबर तक बनी रह सकती है.
इन राज्यों में भी आज बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में भारत के कुछ अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राजस्थान (Rajasthan Latest Mausam Update), गुजरात, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. सिक्किम में आज भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गोवा, महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) समेत आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, झारखंड और गुजरात में भी बारिश की उम्मीद है.