New Update
/hindi-news-club/media/media_files/zK0kTEAYEvrfw3WTrnTt.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो)। देशभर में अब मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है, लेकिन इसके बाद भी कई राज्यों में बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग (Latest Mausam Update) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जोकि आज मध्य और उससे सटे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और 9 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तथा पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों के आसपास डिप्रेशन के रूप में तीव्र होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में 6 से 8 सितंबर के बीच तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 8 से 10 सितंबर के बीच अति भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग (IMD Mausam Update) का पूर्वानुमान है कि तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, लक्षद्वीप में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहने वाली है। इसमें से तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 8 और 9, तेलंगाना में 9 और 10 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि केरल (Kerala Weather), माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तटीय कर्नाटक में 6-10 सितंबर, तेलंगाना में 8-10 सितंबर के बीच तेज बरसात का अलर्ट है।
इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 9 से 12 सितंबर, ओडिशा में 8 और 9 सितंबर को बहुत भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बिहार में छह और सात सितंबर, ओडिशा, झारखंड में 6 से 10 सितंबर, गंगीय पश्चिम बंगाल में 9 से 12 सितंबर, अरुणाचल प्रदेश में 10 से 12 सितंबर को भारी बारिश होगी।
उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather) में छह और सात सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP today Mausam Update) में छह सितंबर, उत्तराखंड में छह और सात सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छह, नौ और 10 सितंबर, साउथवेस्ट राजस्थान में सात सितंबर, पूर्वी राजस्थान में 6 से 8 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।