Mumbai Ka Mausam : बारिश के समंदर में डूबी मायानगरी, रेड अलर्ट जारी

Mumbai Rain Alert : मुंबई में भारी बारिश (heavy rain in mumbai) के कारण रेल की पटरियां और सड़कों पर पानी भर जाने के (mumbai weather Forecast) कारण हवाई, रेल और परिवहन सेवाएं ठप हो गई हैं। वहीं मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Mumbai Ka Mausam : बारिश के समंदर में डूबी मायानगरी, रेड अलर्ट जारी

Hindi News Club (ब्यूरो) :  देश में कहीं पर लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं तो कहीं पर भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसको असर महाराष्ट्र में (mumbai weather Today) देखने को मिल रहा है। मुंबई और पुणे में (Pune Weather) जमकर बारिश हो रही है।

 घरों में पानी भर गया, रेल पटरियां डूब गईं और सड़कें भी जलमग्न हैं। सड़क पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना और एनडीआरएफ (Army and NDRF) की टीम जुटी हुई हैं। वहीं मौसम विभाग की ओर बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।


पानी में डूबी रेल की पटरियां


मायानगरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जुलाई माह में दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश (most rain) हुई है। जलभराव होने से फ्लाइट, लोकल ट्रेन, बस या कार सबके पहिये थम गए हैं। सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी में डूबे पड़े हैं और लोगों को पानी में से  गुजरना पड़ रहा है।

 कुर्ला और घाटकोपर में रेलवे ट्रैक पर पानी जमा (Water accumulated on railway track) है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि अंधेरी सबवे को खोलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने मुंबईकरों से अपील की कि घर से बाहर न निकलें।


शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल व कालेज 


बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में कल बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में पड़ने वाले सभी स्कूल व कॉलेजों में शुक्रवार को छुट्टी (Holidays in schools and colleges) घोषित कर दी गई है। बीएमसी ने शिक्षकों से अपील भी की है कि वे परिजनों को स्कूल बंद होने की सूचना दें।


पुणे में हर जगह पानी ही पानी


मुंबई के साथ-साथ पुणे भी भारी बारिश की चपेट में आ चुका है। पुणे में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। पुणे फायर ब्रिगेड (Pune Fire Brigade) के अधिकारी पानी में डूबे शहर में बचाव कार्य (rescue operation) में जुटे हैं। पुणे में सड़कों व घरों में फिलहाल भी पानी भरा हुआ है।

जिला कलेक्टर, नगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त को अलर्ट पर रखा गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना टीमें बाढ़ या बारिश के पानी में फंसे लोगों को बचाने में जुटी हैं। जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्टिंग ऑपरेशन (airlifting operation) की भी तैयारी की गई है।


सड़कों पर मलबा आने से वाहनों के लगे ब्रेक


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में बारिश के हालात (rainy conditions) का जायजा लिया। उन्होंने फोन पर रायगढ़ कलेक्टर को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। भारी बारिश के कारण भूस्खलन (landslide) से सड़कों पर मलबा आ गया और रायगढ़-पुणे मार्ग पर तमहिनी घाट पर वाहनों की रफ्तार थम गई। 

Mumbai Ka Mausam Mumbai Rain Alert heavy rain in mumbai mumbai weather Forecast