Hindi News Club (ब्यूरो)। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम के तेवर बदल गए हैं। खास तौर पर पूर्वी राजस्थान (rajasthan mausam) मानसूनी सक्रिय हुआ है जिससे आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग (weather update) ने आज पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़(Pratapgarh mausam), कोटा, झालवाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और जालोर में भी बारिश का येलो अलर्ट (Barish Alert) दिया गया है।
मौसम विभाग (IMD weatherb report) के मुताबिक आज उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon update) श्रीगंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। IMD के अनुसार कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में आगामी पांच से छह दिन कहीं-कहीं झमाझम बारिश हो सकती है।
25 और 26 को होगी भारी वर्षा -
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कोटा तथा उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में 25-26 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश के भी आसार बन रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan today mausam) के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में आने वाले तीन दिन में हल्की बारिश हो सकती है। 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं मध्यम से बारिश होने की आशंका है। इस के साथ बीकानेर (Bikaner Mausam) संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है।
जयपुर में आज बरसा पानी -
जयपुर में बुधवार शाम को बादल जमकर बरसे। इससे शहर के कई इलाके फिर से जलमग्न हो गए। जयपुर के अलावा भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बुधवार को सर्वाधिक 85 एमएम बारिश जयपुर तहसील में दर्ज की गई। राजस्थान (rajasthan latest mausam) में लगातार हो रही बारिश की बदौलत अभी तक पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है। बुधवार को सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।