/hindi-news-club/media/media_files/mRWEw2AlxVGA8ESXN4lW.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। राजस्थान में मानसून (rajasthan monsoon update) के तेवर कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं। जहां लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे अब काले बादलों ने इतना पानी बरसाया है बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की सांसें फूला दी है। जयपुर और चूरू में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई यहां तक की लोगों के घरों में भी पानी घूस गया। जयपुर में भंयकर बारिश होने के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां तक कर दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अब पूरब से पश्चिमी तरफ बढ़ रहा है। आईएमडी (IMD Rain Alert) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान के अजमेर में और बारां में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर (jodhpur weather), चूरू, नागौर और पाली के लिए भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने से तापमान में कमी आई है।
जयपुर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज -
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून (monsoon today Update) की ट्रफ लाइन राज्य के उत्तर भागों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आने वाले चार से पांच दिनों तक कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में मानसून 1 अगस्त से ही एक्टिव हो गया था। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कल पूरी तरह मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके कारण काफी जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
यहां हो सकती है 200 मिलीमीटर बारिश-
पहले उमस भरी गर्मी और अब रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने राजस्थान की जनता की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग (Latest weather update) के अनुसार एक सिस्टम तेजी से राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अगले चार दिन राजस्थान में जमकर बारिश हो सकती है।
झारखंड में बना लॉ प्रेशर एरिया अगले 48 घंटों में राजस्थान (rajasthan ka mausam) में प्रवेश करेगा। इससे कल से ही कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। इसका सबसे ज्यादा असर 4 अगस्त को नजर आएगा। इसके कारण एक-दो इलाकों में 200 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश होने के आसार हैं।
जयपुर में बरसा पानी ही पानी -
जयपुर (Jaipur weather update) में कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार देर रात को जोरदार बारिश के बाद गुरूवार रात को भी खूब बारिश हुई है। भारी बरसात के कारण जयपुर के कई अंडरपास अभी भी पानी से लबालब हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिल आगे भी कई दिनों तक जारी रह सकता है। ऐसे में प्रदेश का मौसम सुहावना बना रहेगा और अभी से ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक तापमान फलौदी में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
कई जिलों में भरा पानी -
पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है और ऐसे में रूक-रूककर बारिश हो रही है। कई इलाकों में बदरा जमकर बरसें है जिसके कारण अब गर्मी के साथ ही उम्रस से भी राहत मिल गई है। जयपुर (Jaipur today mausam) और चूरू समेत कई जिलों में अभी भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है। वहीं कई गांवों का शहरों से संपर्क कटा हुआ है।
खाजूवाला में 195 एमएम पानी गिरा
मौसम विभाग (aaj ka mausam) के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर सीकर और श्रीगंगानगर के कई इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। इनमें सबसे अधिक बरसात बीकानेर के खाजूवाला में हुई है। वहां 195 एमएम पानी गिरा है।