Hindi News Club (ब्यूरो)। Latest Mausam Update - भले ही इस महीने मानसून की रफ्तार धीमी हुई है। लेकिन अभी भी देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। राजस्थान (Rajasthan Mausam) के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। दरअसल, विभाग के मुताबिक 7 सितंबर के अगले दो दिन हल्की व भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (Weather Update) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अजमेर, जयपुर सहित 24 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके लिए कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) की राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में आज यानी शनिवार सुबह भारी बारिश हुई है, जिसके चलते काफी जगहों पर जलभराव की समस्या से रूबरूब होना पड़ा। शहरों में सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आई। मौसम विभाग की ओर से कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश (IMD Barish Alert) का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
राजस्थान पर एक मौसम (today weather update) का एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा आदि संभागों में झमाझम बारिश का दौर जारी है।
24 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट -
मौमस विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान की बात मानें तो 7 सितंबर से अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान की बात मानें तो राजस्थान (Rajasthan Weather) के उदयपुर, पाली, सिरोही, माधोपुर, टोंक, बूंदी, सवाई, अजमेर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ, अजमेर, बांसवाड़ा समेत दो दर्जन से अधिक जगहों पर तेज बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। जबकि, झुंझुनूं, बाड़मेर, सीकर, दौसा, जोधपुर, करौली, भरतपुर, नागौर, अलवर, धौलपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बारिश के बाद नदियों का बढ़ा जलस्तर -
राजस्थान में अगस्त महीने से ही लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से नदियां का जल स्तर बढ़ गया है। बांध और नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
मौसम विभाग ने जारी कि एडवाइजरी -
मौसम विभाग (Weather update) की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि मूसलाधार बारिश के दौरान घर में ही रहें। नदियों के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।