Rajasthan Weather : राजस्थान के 26 जिलों में बरसेगा पानी

Aaj Ka Mausam - राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है जिससे लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग राजस्थान के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Rajasthan Weather : राजस्थान के 26 जिलों में बरसेगा पानी

Hindi News Club (ब्यूरो)। राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया। गुरुवार को ब्यावर, चित्तौडगढ़, झुंझुनूं सहित कुछ जिलों में बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में भी हल्की बारिश हुई। लेकिन, हाल ही में मौसम विभाग राजस्थान के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (weather update) के अनुसार 13 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है। फिर से मानसूनी एक्टिव होने से अगले तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।  

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पाली, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं में 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अजमेर के नसीराबाद में 89, ब्यावर के राजपुर में 68, चित्तौड़गढ़ के राशमी में 85, झुंझुनूं के गुढा में 70, उदयपुरवाटी में 69, अजमेर में 59 और बारां में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

श्रीगंगानगर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन


मौसम केन्द्र के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र कर्नाटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में और एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन भी श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान  (Rajastha ka mausam) के अनेक भागों में आगामी 5 से 6 दिन मानसून सक्रिय रहेगा।

आज यहां होगी भारी बारिश - 


मौसम विभाग (today mausam) ने आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का अलर्ट (Barish Alert) ​जारी किया है। वहीं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, ​बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और जालोर में भी व्रजपात के साथ बारिश की संभावना है। बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जान लें अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम - 

 

24 अगस्त: डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और पाली में भारी बारिश होगी। इसके अलावा अन्य 15 जिलों में भी बारिश की संभावना है।


25 अगस्त: बीकानेर (Bikaner weather), जैसलमेर और श्रीगंगानगर को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश होगी। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही में अति भारी बारिश और पाली, जालोर, उदयपुर व राजसमंद में भारी बारिश की संभावना है।

26 अगस्त: प्रदेशभर में मानसून (monsoon Update) सक्रिय रहेगा। बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश होगी। वहीं, अन्य 26 जिलों में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।

weather update Mausam Update latest mausam update Rajasthan Weather Update