Rajasthan Weather : राजस्थान के 18 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Rajasthan latest weather Update: राजस्थान में तूफानी बारिश का दौर लगातार जारी है। बीती शाम जयपुर में हुई भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Rajasthan Weather : राजस्थान के 18 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो)। राजस्थान में भयंकर मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। लगातार कई दिनों से तेज बारिश हो  रही है। जिसके कारण कई इलाकों में पानी भरने की नौबत आ गई है। ऐसे में लोग अब खौफ के साए में जी रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी (IMD weather forecast) आधे से ज्यादा राजस्थानन में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है और बारिश के दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत 18 जिलों में भारी बारिश होने की (Rajasthan ka mausam)  संभावना है। बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में भी कमी आई है। 


आज यहां होगी बारिश - 

 

मौसम विभाग के अनुसार आज भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र मौजूद है। यह सतह से 5.8 किलोमीटर (Weather update) की ऊंचाई पर फैला हुआ है। बीकानेर में आज मानसून की रफ्तार तेज हो सकती है। इससे 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर (jaipur weather) और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की आशंका है।

इन 18 जिलों में बरसेगा पानी - 

आज राजस्थान के 18 जिलों में भयंकर बारिश का लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा (weather today) , बूंदी दौसा, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिला शामिल है। इनके अलावा (IMD weather forecast) बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में बादल बरस सकते हैं।

 

17 अगस्त के बाद मिलेगी कुछ राहत


पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त बाद बारिश की गतिविधियों में में कमी आने के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर (bikaner weather) और जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज आकाशीय गर्जना के मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं उदयपुर संभाग (rajasthan rain alert) के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है।

मूसलाधार बारिश से पूरा जयपुर जलमग्न


बुधवार शाम को जयपुर करीब तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इस बारिश (Rajasthan weather update) से पिंकसिटी थम गई। पूरा शहर जाम हो गया। रात करीब 11 बजे बाद हालात कुछ सामान्य हुए। बारिश के कारण लोग करीब चार-पांच (IMD rain alert) घंटों तक जाम में फंसे रहे।

aaj ka mausam aaj our kal ka mausam today mausam update rajasthan today mausam update bihar ka mausam Rajasthan Weather