Sarkari Yojana : अब इस फसल पर भी बोनस, मिलेंगे इतने हजार रुपये

Farmers News : सरकार ने किसानों के हित में एक और खास योजना बनाई है। इसके तहत किसानों को इस खास फसल के उगाने पर प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 हजार रुपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

author-image
Hindi News Club
New Update
Sarkari Yojana : अब इस फसल पर भी बोनस, मिलेंगे इतने हजार रुपये

Hindi News Club (ब्यूरो) : मोटे अनाज वाली फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है। इस तरह की फसल उगाने वाले किसानों को प्रति क्विंटल पर 1000 रुपये का बोनस दिए जाने की घोषणा की है। यह एक किलोग्राम पर 10 रुपये पड़ता है।

 

मुख्यमंत्री ने किया यह ऐलान


इस दिशा में मध्य प्रदेश सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। दरअसल केंद्र सरकार भी मोटे अनाज की फसलें उगाने के लिए किसानों को पिछले कुछ समय से प्रोत्साहित कर रही है। कई और राज्यों की सरकारें भी इस योजना को लेकर मंथन में जुटी हैं। 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने  मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों के लिए यह ऐलान किया है। मोटे अनाज को श्रीअन्न (Shree Anna)भी कहा जाता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shree Anna Incentive Yojana) के तहत मोटे अनाज वाली फसलें उगाने वाले किसानों को यह बोनस दिया जाएगा।

 

बाजरे की खेती भी शामिल


मध्य प्रदेश के कृषि विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में श्रीअन्न (Shree Anna) जैसे कोदो-कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा आदि की खेती करने वाले किसानों को यह बोनस राशि मिलेगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। यहां पर यह भी बता दें कि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली यह प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने सोशल मीडिया पर भी इस योजना की जानकारी साझा की है।

 

Rani Durgavati Shree Anna Incentive Yojana sarkari yojana farmers news schemes for farmers