Aaj Ka Mausam : दिल्ली, यूपी समेत 20 राज्यों में बरसेगा पानी

Today Mausam Update - उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है। बीते कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी समेत 20 राज्यों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : दिल्ली, यूपी समेत 20 राज्यों में बरसेगा पानी

Hindi News Club (ब्यूरो)। पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्ते में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। शनिवार देर रात दिल्ली (delhi ka mausam) के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना बना रहा है और उमस वाली गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली।

 हालांकि, पिछले दो दिनों से हवा न चलने के कारण और तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई थी, जिससे दिल्लीवासियों को असहज मौसम का सामना करना पड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh weather) में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जगह जगह पानी भरा हुआ है।  वहीं, हाल ही में मौसम विभाग (weather update) ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर मुंबई, राजस्थान, और गुजरात में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल - 

 

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली (delhi today mausam) में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (aaj ka tempreature) 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

ऐसे में दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। वहीं, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे इन दिनों में हल्की व अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 

यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज - 


उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) के कई जिलों में शनिवार को रूक रूक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर रूकने वाला नहीं है। अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी। रविवार को तेज हवाएं चलेंगी और दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. इनमें महोबा, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, औरैया, जालौन, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर शामिल हैं.


इसके साथ ही लखनऊ (Lucknow mausam), कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), इटावा में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, मऊ, बरेली, और सुल्तानपुर में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश मौसम 

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (Himachal Pradesh Weather) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. 25 और 26 अगस्त को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 27 और 28 अगस्त को राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड  (Uttarakhand Weather) में अगले दो दिनों तक भारी बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कुछ स्थानों पर एक-दो बार तेज बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है.

यहां जानिये कहां कहां होगी बारिश - 

अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान (Weather Today), गुजरात और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार (bihar mausam), उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान (rajasthan weather today), उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा(haryana mausam) , दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

aaj ka mausam delhi weather forecast Pune Weather Rajasthan Weather Bihar weather