Aaj Ka Mausam : दिल्ली NCR समेत यूपी बारिश में बारिश का अलर्ट

Today Mausam Update - देश भर में मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। अगस्त महीने की शुरूआत से ही बारिश हो रही है ऐसे में कई जगहों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Aaj Ka Mausam : दिल्ली NCR समेत यूपी बारिश में बारिश का अलर्ट

Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम के तेवर बदले हुए है। वहीं, दिल्ली में 12 साल बाद ऐसा हुआ, जब अगस्त में लागातार 20 दिनों तक बारिश हुई है। लेकिन 21 के बाद मानों बारिश पर ब्रेक लगा दिया हो। मौसम विभाग (IMD Weather update) ने शुक्रवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगस्त के बचे हुए दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

वहीं, पंजाब और हरियाणा (punjab-Haryana Mausam) में इस मानसून में काफी कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून (Monsoon Update) का टर्फ अपने ऑरिजिनल पोजिशन पर है, जिसके वजह उत्तर भारत में जमकर बारिश हुई, दिल्ली में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  बिहार (bihar weather) और उत्तर प्रदेश के साथ पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बारिश हुई।


दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम -

 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (delhi mausam) का मौसम काफी बदलाव हुआ है। अभी भी आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है जिससे कभी भी बारिश हो सकती है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR today weather) में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश के साथ हवा चलने से दिन का तापमान बढ़ गया है।

इस महीने में पहली बार दिल्ली में तापमान (delhi temperature) 36°C को पार कर गया। अधिकतम तापमान 36.2 °C रिकॉर्ड किया गया। यह इस महीने के सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। आज भी मौसम के ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। लेकिन, बाद में मौसम की स्थिति में कभी भी बदलाव हो सकता है।

 

अगले 24 घंटों में होगी बारिश - 

 

मौसम विभाग (aaj ka mausam) ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिमी असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तर आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

नॉर्थ भारत सहित तटीय भारत में भी होगी बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश (Up Mausam), उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान- निकोबार द्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा (Haryana Mausam), दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कुछ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के लौटने आसार हैं।

aaj ka mausam weather update Mausam Update delhi weather forecast latest mausam update