/hindi-news-club/media/media_files/gYlE54V5brhkRyU3qKHB.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : इस समय मानसून (13 august weather update)पूरी तरह से सक्रिय है। अभी करीब एक माह तक इसके सक्रिय रहने के आसार हैं। पूरे देश में सभी राज्यों में बारिश का दौर जारी है। उत्तरी भारत के कई राज्यों में तो पिछले कई दिनों से लगातार बारिश (Weather update)होने के कारण इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई जगह तो आफत बनकर आई बरसात से नुकसान भी हुआ है। आंधी, बिजली गिरने तथा तेज हवाओं से भी कई जगह पेड़ व खंभे आदि गिरे हैं। कई जगह जान-माल का नुकसान आंका गया है।
इन राज्यों में होगी रुक-रुककर बारिश
मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली-NCR सहित आसपास लगते राज्यों में मूसलाधार बारिश (Delhi NCR Weather)होने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Today Weather Forecast) में भारी बारिश से तापमान गिरने की संभावनाएं हैं। IMD के अनुसार आज मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, यूपी में (Up-Bihar weather today, 13 august 2024)रुक-रुककर बारिश होगी।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
रविवार से दिल्ली (Delhi NCR Weather today) में लगातार बारिश हो रही है। यह सिलसिला एक सप्ताह तक जारी रहेगा। इस दौरान बीच-बीच में रुक-रुककर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश हो सकती है। इस कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ेगा। पिछले बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में भी कमी आई है। मंगलवार को दिल्ली (Delhi ka aaj ka mausam)का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।
इन शहरों में यह रहेगा तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 26 32
नोएडा 26 32
गाजियाबाद25 30
पटना 26 34
लखनऊ 27 33
जयपुर 24 28
भोपाल 23 29
मुंबई 27 31
अहमदाबाद26 32
जम्मू 24 33
नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में है।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश (MP Ka mausam, 13 august 2024)के अधिकांश जिलों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। बिहार के कई जिलों में रिमझिम बारिश होगी। पंजाब व हरियाणा में सावन की झड़ी लगी है। पूरे उत्तर भारत में इस समय बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुली है व गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह यूपी (Up weather today, 13 august 2024) के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मथुरा, आगरा में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए IMD ने तो यूपी में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तराखंड में हो सकती आफत की बारिश
उत्तराखंड (Uttrakhand weather today, 13 august 2024)में मूसलाधार बरसात से पहाड़ी इलाकों की तलहटी में रह रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई जगह भारी बारिश से नुकसान की आशंका जताई गई है। सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार खासकर पहाड़ी इलाकों में लोगों को हरदम अलर्ट रहने की जरूरत है। हिमाचल प्रदेश (HP weather today, 13 august 2024) में अगले चार-पांच दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान (Rajasthan weather today, 13 august 2024)में लंबे समय बाद इस बार के मानसून में भारी बारिश हुई है। कई जिलों में पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। इस आशंका के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों में जलभराव के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस सप्ताह बारिश से जलभराव की स्थिति बढ़ सकती है। इसलिए राजस्थान (Rajasthan weather news, 13 august 2024)में मौसम विभाग व प्रशासनिक स्तर पर एडवायजरी जारी की गई है कि जलभराव जैसी जगहों पर बच्चे को न जाने दें। बिजली के पोल, तारों से दूरी बनाए रखें।