Kal ka Mausam : कल इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिये ताजा अपडेट

Mausam Update : आज सावन माह के पहले दिन बारिश होने की वजह से दिल्ली वालों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार कल (Tomorrow Weather) भी दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आइये जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal ka Mausam : कल इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिये ताजा अपडेट

Hindi News Club (ब्यूरो) : इस बार मानसून का आंख मिचौली का खेल देखा जा रहा है। देश में कहीं तो भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और कहीं पर लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। देश के अधिकतर राज्यों में (Tomorrow Weather Forecast ) आज बारिश से सावन महीने की शुरुआत हुई।

दिल्ली-एनसीआर में (Delhi Weather Forecast ) दोपहर को बादल छा गए और ठंडी हवा चलने लगी। थोड़ी देर बार जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 23 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आइये जानते हैं कल मौसम कैसा रहेगा। 


कहीं बादल झमाझम बरसे और कहीं लोग बारिश को तरसे


इस बार मानसून का मिजाज अजीबो गरीब सा दिखाई दे रहा है । देश में जहां महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) , तेलंगाना, मध्यप्रदेश (MP Weather), दक्षिणी उड़ीसा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान व गुजरात (Gujarat Weather) में जमकर बारिश हो रही है, वहीं दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। बारिश से मुंबई, गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। 


कल इन राज्यों में होगी बारिश


वहीं स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 23 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) , तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण, गोवा, (कल का मौसम 23 जुलाई 2024) तटीय कर्नाटक (Karnataka Weather) और दक्षिणी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather), उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Weather) और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हरियाणा (Haryana Weather), पंजाब (Punjab Weather), दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश की संभावना है।


कल फिर हो सकती है दिल्ली में बारिश


 सावन माह शुरू होते ही दिल्ली पर भी बारिश ने मेहरबानी दिखाई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज की तरह कल भी दिल्ली (Delhi Weather Update) में बरसात हो सकती है। बरसात के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी। IMD के अनुसार के अनुसार दिल्ली में कल बादल छाये रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। वहीं कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।


यूपी में अगले चार दिनों तक होगी बारिश


दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी कल इंद्रदेव मेहरबान हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में अगले चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD के अनुसार कल मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बिजनौर, पीलीभीत,अमरोहा समेत आस-पास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 24 जुलाई के बाद यूपी के 75 प्रतिशत हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।


कल राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश


आज दिल्ली व अन्य राज्यों में जहां बारिश से मौसम सुहावना हो गया, वहीं राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में भी बीते चौबीस घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। IMD के अनुसार कल 23 जुलाई को कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर जिले में कई जगह भारी बरसात हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर जिले में भी बारिश के आसार हैं।

kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Delhi NCR Weather UP Weather